चिरकुंडा नगर परिषद में प्रवासी श्रमिक होंगे क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी चिरकुंडा कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को चिरकुंडा नगर परिषद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:07 PM (IST)
चिरकुंडा नगर परिषद में प्रवासी श्रमिक होंगे क्वारंटाइन
चिरकुंडा नगर परिषद में प्रवासी श्रमिक होंगे क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, चिरकुंडा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को चिरकुंडा नगर परिषद बोर्ड की वर्चुअल बैठक की गई। नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी ने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव की बात कही। बैठक के दौरान एक सप्ताह तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान की समीक्षा की गई। ईद को देखते हुए मस्जिद, नमाज स्थल सहित मुहल्लों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सिटी मैनेजर ने बताया कि कोरोना के कारण बाहर से नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित कर उनका कोरोना जांच कराते हुए होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। प्रवासी मजदूर को क्षेत्र में निर्माण कार्य में भी लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। पानी का अवैध कनेक्शन काटने व स्टैंड पोस्ट को बंद करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। राजस्व में बढ़ोतरी के लिए भारी वाहनों से टोल टैक्स वसूली के निर्णय को लागू करने को लेकर उपायुक्त से दिशा निर्देश मांगे जाने की बात कही गई। नगर परिषद क्षेत्र के सुंदरनगर स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार किसी भी हालत में नहीं करने दिए जाने की बात कही गई। कहा गया कि कोरोना संक्रमित के लिए जिला प्रशासन द्वारा बलियापुर में जगह चिह्नित किया गया है इसलिए संक्रमित के स्वजन जिला प्रशासन के निर्देश की अवहेलना न करें।

बैठक में उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार राय, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, सभी पार्षद, पाइनियर के प्रतिनिधि, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी