रंग -बिरंगी लाइटों से पटा बाजार, 25 से 700 रुपये तक कीमत

बाजारों में चाइनीज लाइट और चाइनीज सामान इस बार दीपावली में नहीं बिक रही है। लोग देसी उत्पादों को तवज्जो दे रहे हैं। भारत में बने डिजाइनर दीया स्पेशल लेजर लाइट स्टाइलिश कैंडल डीजे बाल फ्रुट लाइट झालर की बिक्री इन दिनों धनबाद में काफी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:40 AM (IST)
रंग -बिरंगी लाइटों से पटा बाजार, 25 से 700 रुपये तक कीमत
रंग -बिरंगी लाइटों से पटा बाजार, 25 से 700 रुपये तक कीमत

जागरण संवाददाता,धनबाद : बाजारों में चाइनीज लाइट और चाइनीज सामान इस बार दीपावली में नहीं बिक रही है। लोग देसी उत्पादों को तवज्जो दे रहे हैं। भारत में बने डिजाइनर दीया, स्पेशल लेजर लाइट, स्टाइलिश कैंडल, डीजे बाल, फ्रुट लाइट, झालर की बिक्री इन दिनों धनबाद में काफी बढ़ गई है। आंकड़ों की बात करें तो चाइनिज माल बाजार में 40 प्रतिशत है। वहीं 60 प्रतिशत देशी माल बाजार में है।

25 रुपए से सात सौ तक ही है लाइट: बाजार में इस समय 25 रुपये से लेकर सात सौ रुपये तक की लाइट मौजूद है। राइस लाइट 25 रुपये में 10 मीटर मिल रही है। वहीं डीजे बाक्स लाइट 550 से 750 रुपये तक बिक रही है। स्पेशल लेजर लाइट की डिमांड सबसे अधिक है। लोग इसे ही सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके अलावा फ्रुट लाइट में पाइनएपल व अनारस के शेप में बने लाइट की बिक्री भी जोर पकड़ रही है। डीजे बाक्स लाइट कर रहा है दोनों काम: दीपावली बाजार में डीजे बाक्स लाइट भी आया हुआ है। इसमें गाना के साथ लाइट जल रही है। यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा स्पीकर के साथ अलग से डीजे लाइट मिल रही है। यह भी लोग पसंद कर रहे हैं। किस लाइट की कितनी कीमत

राइस लाइट: 25 रुपये में 10 मीटर

एलइडी: 80-200 रुपये

रोज, स्टार, कलरफुल लाइट: 120-300 रुपये

फ्रुट पाइनएपल और अनारस: 360 रुपये

डीजे बाल: 80-200 रुपये

स्पीकर विथ डीजे लाइट: 250 रुपये

स्टाइलिस कैंडल: 10-20 रुपये

डीजे बाक्स लाइट: 550-750 रुपये

chat bot
आपका साथी