शराब कारोबारी ने पार्टनर पर अपहरण कराने का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी कतरास शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार ने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 02:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 02:42 AM (IST)
शराब कारोबारी ने पार्टनर पर अपहरण कराने का लगाया आरोप
शराब कारोबारी ने पार्टनर पर अपहरण कराने का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, कतरास: शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार ने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार के जान माल की हिफाजत की गुहार लगाई है। शुक्रवार को निचितपुर स्थित अपने आवास में लक्ष्मी नारायण ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ आत्मदाह करने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल की सुबह मार्निंग वाक के दौरान निचितपुर स्टेशन के समीप तीन लोगों ने उसे अपहृत कर स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिया था। प्रिंस कुमार, बापी तिवारी व प्रभात सिंह पर आरोप लगाया गया है।

कहा कि एक व्यक्ति बुलाकर ले गया था तथा दो आदमी पहले से स्वीफ्ट में बैठे हुए थे। वे तीनों गमछा से अपना अपना मुंह ढके हुए थे। बंदूक दिखाकर चुप रहने को कह उसकी आंख में पट्टी बांध दी थी। इसके बाद अज्ञात जगह ले जाकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया था। तीनों कह रहे थे कि कि प्रिस, बापी व प्रभात को 30 लाख रुपये दो नहीं तो जान मार देंगे। 13 अप्रैल की शाम को किसी तरह वहां से भाग निकला व पैदल धोखड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद रात करीब 11 बजे बैंक मोड़ थाना पहुंचा। 14 अप्रैल को कतरास पुलिस ने उसे निचितपुर क्लिनिक कतरास में भर्ती कराया था। 17 अप्रैल को कतरास थाना में लिखित शिकायत दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर 19 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायत थाना में दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है। पूरा परिवार भय के वातावरण में जी रहा है। उसने अपने तीनों पार्टनर पर अपहरण कराने का आरोप लगाया।

----

ऑनलाइन शिकायत मिली है। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को न्याय जरूर मिलेगा।

रासबिहारी लाल, थाना प्रभारी, कतरास

chat bot
आपका साथी