कल से शुरू होगी स्नातक सेमेस्टर दो व चार की इंटरनल परीक्षाएं

दुर्गापूजा से छठ तक त्योहारी मौसम की छुट्टियों में स्नातक और पीजी की अतिरिक्त क्लास ने पहले ही छात्र छात्राओं के फेस्टिवल मूड को फीका कर दिया है। अब अलग-अलग कालेजों में होनेवाली इंटरनल की परीक्षाएं भी तय होने लगी हैं। इंटरनल परीक्षा दिवाली से पहले होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:32 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:32 AM (IST)
कल से शुरू होगी स्नातक सेमेस्टर दो व चार की इंटरनल परीक्षाएं
कल से शुरू होगी स्नातक सेमेस्टर दो व चार की इंटरनल परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, धनबाद : दुर्गापूजा से छठ तक त्योहारी मौसम की छुट्टियों में स्नातक और पीजी की अतिरिक्त क्लास ने पहले ही छात्र छात्राओं के फेस्टिवल मूड को फीका कर दिया है। अब अलग-अलग कालेजों में होनेवाली इंटरनल की परीक्षाएं भी तय होने लगी हैं। इंटरनल परीक्षा दिवाली से पहले होगी। बीएसएस महिला कालेज ने 26 से इंटरनल परीक्षा का एलान कर दिया है। अब पीके राय कालेज ने 27 अक्टूबर से स्नातक सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की इंटरनल परीक्षा लेने की तारीख तय कर दी है। दोपहर 12 बजे से शुरू होगी सेमेस्टर दो की परीक्षा

स्नातक सेमेस्टर दो सत्र 2020-23 की इंटरनल परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहले दिन कोर पेपर तीन के सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शुरू होगी। इसमें वैसे छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी, जिन्होंने आनर्स के बदले में स्नातक जनरल कोर्स का चयन किया है। 28 अक्टूबर को कोर पेपर दो की परीक्षा दोपहर 12 बजे से होगी। जनरल की परीक्षा दोपहर 2:30 से चलेगी। इसी तरह 29 अक्टूबर को कोर प्रैक्टिकल आनर्स की पहली पाली और जनरल की दूसरी पाली में होगी। 30 अक्टूबर को आनर्स और जनरल के छात्रों की जीई और जरनल प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। 31 अक्टूबर को एईसीसी-ईवीएस के सभी छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। सेमेस्टर चार की परीक्षा 27 अक्टूबर से

स्नातक सेमेस्टर चार सत्र 2019-22 की इंटरनल परीक्षाएं 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित होगी। पहली पाली आनर्स के लिए दिन में 11 बजे से और दूसरी पाली जनरल के लिए दोपहर डेढ़ बजे से संचालित होगी। अंतिम दिन यानी दो नवंबर की एसईसी परीक्षा सिर्फ पहली पाली में दिन में 11 बजे से आयोजित होगी। जरूरी जानकारी

- सभी परीक्षाएं गूगल फार्म के माध्यम से आनलाइन होगी।

- छात्रों को उत्तर लिखने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय मिलेगा।

- सभी प्रश्न वास्तुनिष्ठ होंगे जिनमें सही उत्तर का चयन करना होगा।

- परीक्षा का लिक सिर्फ 30 मिनट के लिए ही खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी