Budget 2021: आम बजट के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का निष्कर्ष निकालेंगे सीए

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) धनबाद ब्रांच बिलासपुर ब्रांच और जबलपुर ब्रांच की ओर से संयुक्त रूप से बुधवार को वर्चुअल मीटिंग होगी। इसका विषय डिकोडिंग बजट 2021-22 रखा गया है। बतौर मुख्य वक्ता सीए आशीष कपूर और मॉडरेटर सीए अतुल मेहरोत्रा शामिल होंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 10:58 AM (IST)
Budget 2021: आम बजट के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का निष्कर्ष निकालेंगे सीए
1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया गया था ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) धनबाद ब्रांच, बिलासपुर ब्रांच और जबलपुर ब्रांच की ओर से संयुक्त रूप से बुधवार को वर्चुअल मीटिंग होगी। इसका विषय डिकोडिंग बजट 2021-22 रखा गया है। बतौर मुख्य वक्ता सीए आशीष कपूर और मॉडरेटर सीए अतुल मेहरोत्रा शामिल होंगे। इस मीटिंग का उद्देश्य दो दिन पहले पेश आम बजट के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को देखते हुए निष्कर्ष निकालना और उसी अनुरूप आगे की कार्ययोजना बनाना है।

वर्चुअल मीटिंग में धनबाद ब्रांच के चेयरमैन चरणजीत सिंह चावला, सचिव शिवम अग्रवाल, बिलासपुर ब्रांच के चेयरमैन विवेक अग्रवाल, सचिव अविनाश सिंह टुटेजा और जबलपुर ब्रांच के चेयरमैन मनीष कौशल व सचिव सुकेश विशेष योगदान दे रहे हैं। धनबाद ब्रांच चेयरमैन चरणजीत सिंह चावला ने बताया कि कार्यक्रम दो घंटे का होगा। यह पूरी तरह से निश्शुल्क है।

chat bot
आपका साथी