सेंद्रा बांसजोड़ा कांटा घर के पास जमीन धंसी

संवाद सहयोगी लोयाबाद तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को पंजाबी मोड़ के समी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:24 PM (IST)
सेंद्रा बांसजोड़ा कांटा घर के पास जमीन धंसी
सेंद्रा बांसजोड़ा कांटा घर के पास जमीन धंसी

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को पंजाबी मोड़ के समीप सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी कांटा घर के पास जमीन धंस गई तथा बगल से भारी मात्रा में गैस व धुआं निकल रहा है। जिस जगह जमीन धंसी है वहां से मात्र पांच सौ गज की दूरी पर धनबाद कतरास मुख्य मार्ग है। कोलियरी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कोलियरी प्रबंधन द्वारा संभावित खतरे को देखते हुए ओबी गिरा कर कांटा घर जानेवाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। सिजुआ क्षेत्र के जीएम पीके दुबे, एजीएम अवधेश कुमार, सेफ्टी अफसर आरसी प्रसाद, पीओ जे के जयसवाल, पीओ संजय कुमार सिंह, प्रबंधक काजल सरकार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए। दोपहर करीब चार बजे जमीन अचानक धंस गई और वहां पर गोफ बन गया। बांसजोड़ा परियोजना अग्नि प्रभावित है। वहां पर कोई आबादी नहीं है, लेकिन कांटा घर है और वजन कराने के लिए वाहनों का आवागमन होते रहता है। प्रबंधकीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी जमीन धंसी थी, जिसे प्रबंधन द्वारा भरा दिया गया था। कहा जा रहा है कि निचितपुर कोलियरी की तरफ से आ रही काफी मात्रा में पानी कांटा घर के समीप पुल से सही से पानी का निकासी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते वहां पर पानी जमा हुआ है और थोड़ी दूर पर उत्खनन परियोजना संचालित है। जिस स्थान पर जमीन धंसी है वहां पर पहले परियोजना चल चुका है। वहां पर ओबी भी डंप भी किया गया था। प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर रास्ते को बंद कर दिया गया ताकि रात में कोई हाइवा ट्रक या अन्य वाहन उधर से नहीं गुजरे।

----------------

यह अग्नि प्रभावित परियोजना का क्षेत्र है। जमीन धंसी है। आबादी नहीं है इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है। संभावित खतरे को देखते हुए कांटा घर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। कतरास मार्ग पर कोई खतरा नहीं है। शुक्रवार को भराई करा दी जाएगी।

पीके दुबे, जीएम

chat bot
आपका साथी