पूर्व कर्मियों ने मां अंबे आउटसोर्सिंग का काम रोका

संवाद सहयोगी बाघमारा नियोजन की मांग को लेकर पूर्व कर्मियों ने मंगलवार को ब्लॉक दो क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:04 PM (IST)
पूर्व कर्मियों ने मां अंबे आउटसोर्सिंग का काम रोका
पूर्व कर्मियों ने मां अंबे आउटसोर्सिंग का काम रोका

संवाद सहयोगी, बाघमारा: नियोजन की मांग को लेकर पूर्व कर्मियों ने मंगलवार को ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह स्थित मां अंबे माइनिग आउट सोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कर दिया। सुबह में ही कर्मी आउटसोर्सिंग स्थल पर पहुंच उत्खनन कार्य में लगी कंपनी की मशीनों को बंद करवा दिया तथा बेनीडीह कार्यालय के समीप धरना पर बैठ गए। आंदोलनकारी कर्मियों का कहना है कि वे लोग कई सालों से बेनीडीह पैच में चल रहे आउटसोर्सिग कार्य में मजदूरी कर रहे हैं। पूर्व की सभी कंपनियों द्वारा उनलोगों को कार्य पर रखा गया। उनका कई माह का वेतन भी पहले की कंपनियों के पास बकाया है। प्रबंधन द्वारा बार-बार नई कंपनी आने पर उसमें नियोजन दिलवाने की बात कही जाती रही है, लेकिन मां अंबे माइनिग द्वारा इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की गई है। पिछले दिनों आमरण अनशन के दौरान भी जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से नियोजन देने के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त करवाया गया था। इसपर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हुसनु अंसारी ने कहा कि इस बार जबतक ठोस पहल नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। भले ही कंपनी हमलोगों पर मुकदमा कर जेल क्यों न भेज दे। सभी आंदोलनकारी कर्मी आसपास के गांव के रहनेवाले हैं। हुस्नु अंसारी, आंनद रवानी, ऋषिकेश सिंह, कैलाश महतो, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, निर्मल रवानी, बजरंग नोनिया, तैयब खान, पोखराज महतो, दिलीप प्रजापति, अली अंसारी, अशोक वर्मा, रहमत अंसारी, किशोरी नोनिया, नीरज गुप्ता, फागु रवानी, छोटेलाल पांडेय थे। सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव आंदोलनस्थल पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों से वार्ता की मगर कोई समाधान नहीं निकला।

chat bot
आपका साथी