मैरानवाटांड़ वैक्सीन सेंटर में प्रतिनियुक्त ऑपरेटर ने अपने परिवार वालों के लिए रख ली वैक्सीन की एक फाइल

संस पूर्वी टुंडी मैरानवाटांड़ वैक्सीन शिविर में प्रतिनियुक्त आपरेटर गौतम पांडेय ने वैक्स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 10:38 PM (IST)
मैरानवाटांड़  वैक्सीन सेंटर में प्रतिनियुक्त ऑपरेटर ने अपने परिवार वालों के लिए रख ली वैक्सीन की एक फाइल
मैरानवाटांड़ वैक्सीन सेंटर में प्रतिनियुक्त ऑपरेटर ने अपने परिवार वालों के लिए रख ली वैक्सीन की एक फाइल

संस, पूर्वी टुंडी : मैरानवाटांड़ वैक्सीन शिविर में प्रतिनियुक्त आपरेटर गौतम पांडेय ने वैक्सीन की एक फाइल स्वजनों को लगाने के लिए घर में ही रख ली। जब वैक्सीन शिविर में फाइल की गिनती में कम मिली तो वहां प्रतिनियुक्त एएनएम छंदा बनर्जी समेत अन्य कर्मियों ने रिसीव करने से मना कर दिया। सोमवार को पूर्वी टुंडी के मैरानवाटांड़ स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑपरेटर ने टुंडी सीएसची से 10 फाइल रिसीव किया। 10 फाइल पूर्वी टुंडी पहुंचते-पहुंचते नौ हो गई हो गई। मामला तब पकड़ में आया जब वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी ने 10 फाइल के बजाए नौ फाइल रिसीव करने से मना कर दिया और इसकी सूचना बीडीओ यास्मिता सिंह को दी। इस पर गौतम पांडेय घबरा गया और उसने स्वीकार किया कि उसने वैक्सीन अपने घर के सदस्यों को दिलाने के लिए रख ली है। जब कर्मियों ने उसपर दबाव डाला तो फिर उसने वैक्सीन की फाइल अपने घर से लाकर मैरानवाटांड़ में सौंपा। ऑपरेटर को तत्काल इस कार्य से हटा दिया गया है। बीडीओ यास्मिता सिंह ने बताया कि उक्त लापरवाही की रिपोर्ट उपायुक्त धनबाद से कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी