गंगा-सतलज एक्सप्रेस के तत्काल ई-टिकट के साथ दलाल को दबोचा

धनबाद धनबाद शहर में तत्काल टिकट के अवैध कारोबारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 15-20 दिनों में तत्काल टिकट का तीसरा अवैध कारोबारी आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 09:01 PM (IST)
गंगा-सतलज एक्सप्रेस के तत्काल ई-टिकट के साथ दलाल को दबोचा
गंगा-सतलज एक्सप्रेस के तत्काल ई-टिकट के साथ दलाल को दबोचा

जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद शहर में तत्काल टिकट के अवैध कारोबारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 15-20 दिनों में तत्काल टिकट का तीसरा अवैध कारोबारी आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है। शनिवार को आरपीएफ और सीआइबी की टीम में बाबूडीह पॉलीटेक्निक रोड के सीएससी सेंटर नाम से चल रही दुकान पर धावा बोला, जहां अवैध टिकट कारोबारी अमरनाथ कुमार सिंह को दबोच लिया गया। उसके पास से धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस का थर्ड एसी का तत्काल टिकट जब्त किया गया। टिकट 11 जुलाई का है। उसके पास से पहले के भी चार टिकट बरामद किए गए। आरपीएफ पकड़े गए तत्काल टिकट के अवैध कारोबारी से पूछताछ कर रही है। इससे पहले 25 जून को भूदा के महाबीर नगर से तत्काल टिकट के अवैध कारोबारी आशुतोष कुमार रंजन को पकड़ा गया था। उसके पास से तत्काल टिकट प्रिटर भी जब्त हुआ था। फिर 29 जून को शहर के सिटी सेंटर से तत्काल टिकट के अवैध कारोबारी आलोक कुमार को पकड़ा गया था। छापेमारी में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर केएन सिंह, प्रशांत कुमार व शशिकांत तिवारी शामिल थे। हर बार गंगा सतलज एक्सप्रेस का ही मिल रहा तत्काल टिकट : आरपीएफ ने शहर में जिन तीन तत्काल टिकट के अवैध कारोबारियों को पकड़ा है। उनमें तीनों के पास जो टिकट बरामद हुए हैं वह धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस का ही है। उत्तर प्रदेश , पंजाब और हरियाणा जाने के लिए अभी इस ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी का फायदा टिकट दलाल उठा रहे हैं। एक टिकट पर 500 रुपये तक की अधिक पैसे की उगाही की जा रही है।

chat bot
आपका साथी