Dhanbad Crime News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अवैध कोयला वसूली का मामला सामने आने के बाद थानेदार सख्त, टाइगर जवानों की लगी क्लास

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अवैध कोयला ले कर जाने वालों से वसूली का मामला सामने आने के बाद से यहां के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सख्त हो गए हैं। इन दिनों प्रतिदिन पौने दस बजे बैंक मोड़ थाना परिसर में क्षेत्र के सभी टाइगर जवानों

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:15 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:15 AM (IST)
Dhanbad Crime News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अवैध कोयला वसूली का मामला सामने आने के बाद थानेदार सख्त, टाइगर जवानों की लगी क्लास
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अवैध कोयला ले कर जाने वालों से वसूली का मामला

जागरण संवाददाता, धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अवैध कोयला ले कर जाने वालों से वसूली का मामला सामने आने के बाद से यहां के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सख्त हो गए हैं। इन दिनों प्रतिदिन पौने दस बजे बैंक मोड़ थाना परिसर में क्षेत्र के सभी टाइगर जवानों की वे क्लास ले रहे हैं। इस दौरान सभी को नैतकता का पाठ भी पढ़ाया जाता है और गलत पाए जाने पर निलंबित करने की धमकी भी दी जाती है।

बैंक मोड़ थाना में टाइगर जवानों का क्लास गुरुवार से लगनी शुरू हुई है। निर्धारित समय पर सभी जवानों को यहां उपस्थित होना पड़ता है। जो नाइट ड्यूटी में है उसे भी इसमें शामिल होना अनिवार्य है। अपनी इस क्लास के दौरान इंस्पेक्टर रणधीर सिंह कभी नरम नहीं दिख रहे हैं। सभी प्रकार के अवैध धंधों को रोकने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि टाइगर जवान अपने इलाके के सभी रास्तों की जानकारी रखें। जहां कहीं भी गलत धंधा हो रहा है उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। यदि किसी के क्षेत्र में गलत कार्यों और टाइगर जवान की संलिप्तता की जानकारी उन्हें किसी भी प्रकार से मिलती है तो वे सीधे जवानों पर कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। बताते चलें कि कोलियरियों से चोरी होने वाला कोयला मटकुरिया से बैंक मोड़, धनसार से बैंक मोड़ होते हुए ही स्टेशन की तरफ आता है। पिछले दिनों इन्हीं कोयला वालों से एक टाइगर पुलिस ने वसूली की थी। जिसके बाद से बैंक मोड़ थानेदार को अब प्रतिदिन इन टाइगर जवानों की क्लास लगानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी