कोरोना काल में अब घर घर जाकर शिक्षक लेंगे बच्‍चों का नामांकन Dhanbad News

कक्षा एक में नामांकन के लिए उम्र के अनुसार सूची तैयार की जाएगी इसके लिए स्कूल के संबंधित शिक्षक घर-घर जाकर नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस तथा जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जारी आदेश में कहा है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:10 PM (IST)
कोरोना काल में अब घर घर जाकर शिक्षक लेंगे बच्‍चों का नामांकन Dhanbad News
कक्षा एक में नामांकन के लिए उम्र के अनुसार सूची तैयार की जाएगी।

धनबाद, जेएनएन : कक्षा एक में नामांकन के लिए उम्र के अनुसार सूची तैयार की जाएगी इसके लिए स्कूल के संबंधित शिक्षक घर-घर जाकर नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस तथा जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जारी आदेश में कहा है। कक्षा 5 कक्षा 6 तथा कक्षा आठ से प्रोन्नत होने वाले शत-प्रतिशत छात्रों का नामांकन निकटतम स्कूल में कराने को कहा गया है। कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रोन्नत छात्रों के नामांकन की पूर्ण जवाबदेही संबंधित स्कूलों की होगी। नया नामांकन 15 जून तक पूरा करके बीआरसी को रिपोर्ट देना है। कक्षा 5 से 6 तथा कक्षा आठ से 9 में शत प्रतिशत पारगमन नहीं होने की स्थिति मैं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन का भुगतान स्थगित रहेगा। संबंधित संकुल साधन सेवी अपने क्षेत्र अधीन सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत पारगमन होने से संबंधित प्रमाण पत्र बीईईओ को उपलब्ध कराएंगे। स्कूलों को 12 बिंदुओं से संबंधित टास्क दिया गया है। प्रत्येक स्कूलों को फिट इंडिया मूवमेंट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने को भी कहा गया है। सभी स्कूलों को रोस्टर बनाकर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित कार्य समय पर पूरा करें। वही जारी आदेश में कहा गया है, कि 33 फ़ीसदी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ और रोस्टर के अनुसार सभी कोटि के सरकारी स्कूल स्कूलों के कार्यालय खुलेंगे। डीईओ तथा डीएसइ ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है, की 33 फ़ीसदी शिक्षकों की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार विद्यालय समय में स्कूल संबंधी कार्यों का निष्पादन करेंगे।

chat bot
आपका साथी