जिले के 262 सरकारी स्कूलों को लीडर स्कूल बनाने के लिए शिक्षकों की खोज शुरू Dhanbad News

क्या आप खुद को एक लीडर स्कूल शिक्षक के रूप में नामांकित करना चाहेंगे क्या आप लीडर स्कूल के लिए हेड मास्टर या प्रभारी हेड मास्टर बनना चाहेंगे क्या आपको कंप्यूटर का ज्ञान है शिक्षा विभाग नया जानकारी जिले के शिक्षकों से मांगी है

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:26 PM (IST)
जिले के 262 सरकारी स्कूलों को लीडर स्कूल बनाने के लिए शिक्षकों की खोज शुरू Dhanbad News
शिक्षकों का चयन संबंधित लीडर स्कूल के लिए किया गया है। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : क्या आप खुद को एक लीडर स्कूल शिक्षक के रूप में नामांकित करना चाहेंगे क्या आप लीडर स्कूल के लिए हेड मास्टर या प्रभारी हेड मास्टर बनना चाहेंगे क्या आपको कंप्यूटर का ज्ञान है शिक्षा विभाग नया जानकारी जिले के शिक्षकों से मांगी है जिले के 262 सरकारी स्कूलों को लीडर स्कूल बनाने के लिए शिक्षकों की खोज शुरू कर दी गई है जिले के प्राथमिक मध्य हाई तथा प्लस टू स्कूलों में कार्यरत सभी सरकारी तथा पारा शिक्षकों से गूगल लिंक जानकारी कर फीडबैक मांगा गया है 1 मार्च तक सभी शिक्षकों को उक्त लिंक के माध्यम से जानकारी देनी है फीडबैक के आधार पर ही शिक्षकों का चयन संबंधित लीडर स्कूल के लिए किया गया है बताते चलें कि उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट 2023 एजुकेशन के तहत स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने की पहल शुरू की है जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि 1 मार्च शाम 5:00 बजे लिंक बंद कर दिया जाएगा।

32 बिंदुओं पर शिक्षकों को देनी है जानकारी

फीडबैक को चार भागों में बांटा गया है शिक्षकों को 32 बिंदुओं पर जानकारी देनी है 500 शब्द में शिक्षक लीडर स्कूल अपना विजन स्वयं बताएंगे पूर्व में आपके द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिस हिल लीडर स्कूल में आप किस बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाना चाहते हैं शिक्षा विभाग की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का संक्षेप में वर्णन के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं का भी उल्लेख करना है लीडर स्कूल में शिक्षकों के चयन में इन पांच बिंदुओं से आकलन किया जा सकता है शिक्षण के अलावा संगीत, कला, चित्र, योग तथा खेल में विशेषता है तो यह भी बताना होगा। इसके अलावा शिक्षकों को अपना नाम, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, विशेष विषय, घर का पता, वर्तमान पोस्टिंग, पिछले स्कूल का विवरण, राष्ट्रीय, राज्य, तथा जिला स्तरीय पुरस्कार, इस स्कूल में आप कितने साल से हैं। समेत अन्य जानकारी देनी है।

chat bot
आपका साथी