टाटा स्टील झरिया डिवीजन प्रबंधन ने हेलीकॉप्टर से मंगाए दो हजार वैक्सीन Dhanbad News

टाटा स्टील झरिया डिवीजन प्रबंधन कोरोना माहामारी से अपने कर्मियों उनके स्वजनों और असंगठित मजदूरों को बचाने के लिए गंभीर है। शुक्रवार को टाटा कंपनी के हेलीकॉप्टर से जहाजटांड़ स्थित हेलीपैड में दो हजार कोवि शील्ड की वैक्सीन मंगाई गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:04 PM (IST)
टाटा स्टील झरिया डिवीजन प्रबंधन ने हेलीकॉप्टर से मंगाए दो हजार वैक्सीन Dhanbad News
टाटा कंपनी के हेलीकॉप्टर से जहाजटांड़ स्थित हेलीपैड में दो हजार कोवि शील्ड की वैक्सीन मंगाई गई। (जागरण)

झरिया, जेएनएन : टाटा स्टील झरिया डिवीजन प्रबंधन कोरोना माहामारी से अपने कर्मियों, उनके स्वजनों और असंगठित मजदूरों को बचाने के लिए गंभीर है। शुक्रवार को टाटा कंपनी के हेलीकॉप्टर से जहाजटांड़ स्थित हेलीपैड में दो हजार कोवि शील्ड की वैक्सीन मंगाई गई। टाटा स्टील प्रबंधन के अनुसार तय तिथि से टाटा जामाडोबा अस्पताल और सिजुआ अस्पताल में शिविर लगाकर कर्मियों, उनके स्वजनों और असंगठित मजदूरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि वैक्सीन की झरिया डिवीजन में वैक्सीन की दूसरी खेप आई है। इसके पूर्व भी हेलीकॉप्टर से वैक्सीन मंगाई गई थी। जामाडोबा व सिजुआ अस्पताल में शिविर लगाकर टाटा कर्मियों और उनके स्वजनों को का वैक्सीनेशन किया गया था। प्रबंधन का कहना है कि इसके अलावा टाटा स्टील झरिया डिवीजन प्रबंधन अपने लीज होल्ड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लगातार सहयोग कर रहा है। हजारों कोरोना दवा की किट दी गई है।

chat bot
आपका साथी