टाटा स्टील ने हेलीकॉप्टर से मंगाए दो हजार कोरोना वैक्सीन

संस जामाडोबा टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने वैश्विक महामारी कोरोना से अपने कर्मियों व मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:06 PM (IST)
टाटा स्टील ने हेलीकॉप्टर से मंगाए दो हजार कोरोना वैक्सीन
टाटा स्टील ने हेलीकॉप्टर से मंगाए दो हजार कोरोना वैक्सीन

संस, जामाडोबा : टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने वैश्विक महामारी कोरोना से अपने कर्मियों व मजदूरों बचाने के लिए शुक्रवार को हैलीकॉप्टर से दूसरी बार दो हजार कोविशिल्ड वैक्सीन को मंगवाया। प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि कंपनी में कार्य करनेवाले कर्मियों, उनके स्वजनों, असंगठित मजदूरों को तय तिथि पर वैक्सीन दी जाएगी। कंपनी की ओर से जल्द ही जामाडोबा व सिजुआ सेंटर में कैंप लगाकर वैक्सीन दी जाएगी। कहा कि 18 प्लस व 45 प्लस के अलावा जिन्हें दूसरा डोज अभी तक नहीं लगा है। उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी।

-----------------

जयरामपुर के शिविर में 10 लोग ही कोरोना का टीका लेने पहुंचे

संस, अलकडीहा : कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोगों में अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को डेढ़ माह के बाद जयरामपुर आदर्श मध्य विद्यालय में 45 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण शिविर लगा। प्रचार-प्रसार समय पर नहीं होने से शिविर में कोरोना टीका पहला डोज सात व दूसरा डोज लेने के लिए तीन लोग ही पहुंचे। शिविर शनिवार को भी लगाया जाएगा। मौके पर एएनएम चंदना चटर्जी, सहिया साथी रेखा भट्ट, सहिया शांति प्रिया देवी, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, रानी देवी, मंजू देवी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी