सीमेंट फैक्ट्री सिदरी आ रहा फ्लाई ऐश से लदा टैंकर पलटा

संस सिदरी एमपीएल निरसा से फ्लाई ऐश लेकर एसीसी सीमेंट फ़ैक्टरी सिदरी आ रहा टैंकर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:32 PM (IST)
सीमेंट फैक्ट्री सिदरी आ रहा फ्लाई ऐश से लदा टैंकर पलटा
सीमेंट फैक्ट्री सिदरी आ रहा फ्लाई ऐश से लदा टैंकर पलटा

संस, सिदरी : एमपीएल निरसा से फ्लाई ऐश लेकर एसीसी सीमेंट फ़ैक्टरी सिदरी आ रहा टैंकर सरिसाकुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को झरिया-सिदरी-बलियापुर मुख्य सड़क पर सरिसाकुड़ी के निकट बलियापुर की ओर से सिदरी आ रहे टैंकर का अगला टायर अचानक फट गया। लोडेड टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया। दुर्घटना के पहले चालक और खलासी टैंकर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। टैंकर डायनामिक इंफ्रा प्रालि. में अनुबंधित है। यह कंपनी एसीसी सीमेंट कारखाना लिए एमपीएल निरसा से फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग करती है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के साइट इंचार्ज अनुराग कश्यप ने बताया कि टैंकर में लगभग 25 टन फ्लाई ऐश लोड था। घटना से कंपनी को लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।

------------------

खड़काबाद के पास टेलर से टकराकर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

संस, देवली : गोविदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद एनएच टू पर मंगलवार की आधी रात गोविदपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा एक एंबुलेंस (जेएच09एके-0865) अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी एक टेलर से टकरा गया। एंबुलेंस मालिक व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टेलर का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि पेट्रोलिग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकालकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। राहत की बात यह थी कि एंबुलेंस बंगाल में मरीज को छोड़कर वापस गिरिडीह जा रहा था। यदि इसमें मरीज सवार रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी