बकाए एरियर को लेकर लिब्रा के कर्मी आंदोलन पर उतरे

निचितपुर ईस्ट बसुरिया कोलियरी में संचालित लिब्रा आउटसोर्सिंग के कर्मी धनबाद कोलियरी कर्मच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:10 PM (IST)
बकाए एरियर को लेकर लिब्रा के कर्मी आंदोलन पर उतरे
बकाए एरियर को लेकर लिब्रा के कर्मी आंदोलन पर उतरे

निचितपुर: ईस्ट बसुरिया कोलियरी में संचालित लिब्रा आउटसोर्सिंग के कर्मी धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को आंदोलन पर उतर आए। आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने बकाए एरियर की भुगतान, एचपीसी के अनुसार वेतन भुगतान सहित अन्य मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। आंदोलन से कंपनी का काम पूरी तरह ठप हो गया है। केडीएस टू साइडिग के पास ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे वाहनों के परिचालन रोक दिया है। कर्मियों ने कहा कि पहले एचपीसी के तहत वेतन मिलता था, लेकिन जून माह से एचपीसी के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है। हमलोगों को कम वेतन दिया जा रहा है। हमलोगों का कई माह का एरियर भी बकाया है। समय पर मासिक वेतन का भुगतान और पे स्लीप भी नहीं दिया जाता है। मदन प्रसाद, दीपक कुमार, मनोज विश्वकर्मा, अजीत कुमार, गणेश प्रमाणिक, सिकंदर शेख, मो. शाहिद , मो. मुजफ्फर, राजकुमार ठाकुर, शशिकांत पंडित आदि मौजूद थे। कंपनी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि बीसीसीएल से लिब्रा को एचपीसी द्वारा निर्धारित पैसा मिलते ही मजदूरों को भुगतान कर दिया जाएगा। बकाए एरियर का भुगतान कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी