न्यू आकाशकिनारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, पीओ व जीएम का पुतला फूंका

कतरास लोकल सेल के तहत कोयले के उठाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिप सदस्य सह जमसं

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:52 AM (IST)
न्यू आकाशकिनारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, पीओ व जीएम का पुतला फूंका
न्यू आकाशकिनारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, पीओ व जीएम का पुतला फूंका

कतरास: लोकल सेल के तहत कोयले के उठाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिप सदस्य सह जमसं के नेता सुभाष राय के नेतृत्व में समर्थकों ने शुक्रवार को न्यू आकाशकिनारी कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए पीओ व जीएम का पुतला दहन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसी मामले को लेकर राय ने बीसीसीएल के सर्तकता पदाधिकारी को पत्र देकर शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किए जाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि आरओएम के डीओ पर पेलोडर से लोड नहीं कराकर मैनुअली स्टीम कोयला लोड कराया जा रहा है। जबकि स्थानीय युवकों द्वारा लगाए गए डीओ पर ट्रक का आवंटन नहीं दिया जा रहा है। नियम में ढील देकर कंपनी को क्षति पहुंचाने का आरोप प्रबंधन पर लगाया है। ------ वर्जन आरओएम का नहीं बल्कि स्टीम का डीओ आया है। जनहित में मजदूरों को मास्क देकर व सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शारीरिक दूरी का सख्ती के साथ पालन कराते हुए लो¨डग कराया जा रहा है। सुभाष राय का आरोप गलत है। ¨वघ्याचल ¨सह, परियोजना पदाधिकारी, न्यू आकाशकिनारी

chat bot
आपका साथी