एक दिन में तीन रुपये बढ़ा रिफाइन तेल का दाम

रिफाइन तेल के दाम में अचानक तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है। धनबाद के बाजार में सोमवार से यह कीमत लागू हो जाएगी। वहीं बीते सात मई के बाद से अब तक प्रति लीटर रिफाइन तेल में यह सबसे अधिक बढ़ोतरी मानी जा रही है। बाजार का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और इजाफा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:02 AM (IST)
एक दिन में तीन रुपये बढ़ा रिफाइन तेल का दाम
एक दिन में तीन रुपये बढ़ा रिफाइन तेल का दाम

जागरण संवाददाता, धनबाद : रिफाइन तेल के दाम में अचानक तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है। धनबाद के बाजार में सोमवार से यह कीमत लागू हो जाएगी। वहीं बीते सात मई के बाद से अब तक प्रति लीटर रिफाइन तेल में यह सबसे अधिक बढ़ोतरी मानी जा रही है। बाजार का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और इजाफा होगा। कृषि बाजार समिति की ओर से जारी दर सूची के अनुसार 16 लीटर रिफाइन तेल के दाम में 32 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि बीते सात मई को इसकी कीमत 2496 रुपये थी। कृषि बाजार के खाद्य तेल कारोबारी बिनोद गुप्ता ने बताया कि सरसों महंगा होने के कारण रिफाइन तेल की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने कहा कि महज एक दिन के अंतराल में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए भारी है।

कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर :

सलोनी सरसों तेल - 2752 प्रति 16 लीटर - 175 प्रति लीटर

रिफाइन तेल - 2608 प्रति 16 लीटर - 166 प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विटल - खुदरा भाव प्रति किलो

चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये

चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये

अरहर दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये

मसूर दाल - 7700 रुपये - 80 से 85 रुपये

चना दाल - 6900 रुपये - 74 से 78 रुपये

मूंग दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये

चना - 6000 रुपये - 65 से 67 रुपये

आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये

चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये

आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये

प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये

chat bot
आपका साथी