बड़े शहरों में एडमिशन तलाश रहे छात्र, बीबीएमकेयू में आवेदन की रफ्तार धीमी

जागरण संवाददाता धनबाद झारखंड के विवि और कालेजों में इस बार सेंट्रलाइज एडमिशन की सुविधा दी गई है। छात्र-छात्राएं किसी भी विवि और कालेज में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल पर आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। झारखंड के साथ-साथ देश के दूसरे बड़े शहरों में भी दाखिले का दौर शुरू है। यही वजह है कि छात्र छात्राएं पहले मेट्रो शहरों में अपनी तकदीर आजमा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:02 PM (IST)
बड़े शहरों में एडमिशन तलाश रहे छात्र, बीबीएमकेयू में आवेदन की रफ्तार धीमी
बड़े शहरों में एडमिशन तलाश रहे छात्र, बीबीएमकेयू में आवेदन की रफ्तार धीमी

जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखंड के विवि और कालेजों में इस बार सेंट्रलाइज एडमिशन की सुविधा दी गई है। छात्र-छात्राएं किसी भी विवि और कालेज में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल पर आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। झारखंड के साथ-साथ देश के दूसरे बड़े शहरों में भी दाखिले का दौर शुरू है। यही वजह है कि छात्र छात्राएं पहले मेट्रो शहरों में अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। लिहाजा, बीबीएमकेयू के कालेजों में आवेदन की रफ्तार धीमी है। धनबाद और बोकारो के सरकारी कालेजों में सीटों की तुलना में कम आवेदन आए हैं। कालेजों का मानना है कि अभी आवेदन में पांच-छह दिन बचे हैं। इस दौरान आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। चांसलर पोर्टल पर 23 अगस्त तक आवेदन का मौका मिलेगा। 30 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

---- किस कालेज में कितनी सीटें, कितने आवेदन

- पीके राय कालेज में 3028 सीटें, 2870 आवेदन भरे गए हैं। इनमें 826 आवेदन का शुल्क जमा नहीं किया गया है।

- एसएसएलएनटी कालेज में 2208 सीटें, 2063 आवेदन आए हैं जिनमें 341 के लिए शुल्क जमा नहीं किया गया है।

- आरएस मोर कालेज में 2396 सीटें, 1337 आवेदन आए हैं जिनमें 274 ने शुल्क जमा नहीं किया है।

- बीएसके कालेज मैथन में 1992 सीटें, 1514 आवेदन आए हैं जिनमें 269 का शुल्क जमा नहीं किया गया है।

- आरएसपी कालेज में 1408 सीटें, 776 आवेदन आए हैं। इनमें से 228 का शुल्क जमा नहीं किया गया है।

- कतरास कालेज में 2496 सीटें, 1510 आवेदन में से 203 का शुल्क जमा नहीं हुआ है।

- सिदरी कालेज में 1760 सीटें, 850 आवेदन आए हैं जिनमें 173 के लिए शुल्क जमा नहीं किए गए हैं।

- बीएस सिटी कालेज में 2022 सीटें, 1256 आवेदन आए हैं जिनमें 282 का शुल्क जमा नहीं किया गया है।

- केबी कालेज बेरमो में 1308 सीटें, 877 आवेदन आए जिनमें 167 का शुल्क जमा नहीं हुआ।

- चास कालेज में 2272 सीटें, जिनमें 719 आवेदन आए और 112 आवेदन के लिए शुल्क जमा नहीं किए गए ------- संबद्ध कालेजों में गुरुनानक कालेज टाप पर

धनबाद : धनबाद के संबद्ध कालेजों में गुरुनानक कालेज टाप पर है। स्नातक की कुल 2022 सीटों के लिए अब तक 1021 आवेदन आ चुके हैं। इनमें अब 234 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है। केएसजीएम कालेज निरसा में 847 आवेदन आए हैं। यहां भी 202 आवेदन के लिए शुल्क जमा नहीं किया गया है। बीएसएस महिला कालेज में 157 आवेदन आए हैं। 75 आवेदन का शुल्क जमा नहीं किया गया है। राजगंज डिग्री कालेज में 203 छात्रों ने दाखिला लेने के लिए आनलाइन आवेदन दिया है। 71 ने आवेदन शुल्क नहीं भरे हैं। बाघमारा कालेज में 340 आवेदन आए हैं पर 62 आवेदन शुल्क जमा नहीं किया गया है। टुंडी के शिबू सोरेन डिग्री कालेज में 18 आवेदन आए हैं। नौ आवेदन का शुल्क जमा नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी