CBSE Class 12th Result: सीबीएसई ने एवरेज मार्क्स देकर लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल द‍िया

लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया है.जहां बच्चों ने कोरोना महामारी के दौर में मानसिक तनाव के बीच में रहकर पिछले 2 सालों से दिन-रात कड़ी मेहनत करके पढ़ाई किया उन बच्चों को 90 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स आना चाहिए था

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:03 PM (IST)
CBSE Class 12th Result: सीबीएसई ने एवरेज मार्क्स देकर लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल द‍िया
लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया है.जहां बच्चों ने कोरोना महामारी के दौर में मानसिक तनाव के बीच में रहकर पिछले 2 सालों से दिन-रात कड़ी मेहनत करके पढ़ाई किया उन बच्चों को 90 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स आना चाहिए था वैसे बच्चों को एवरेज मार्क्स देकर उन बच्चों के साथ सरासर धोखा एवं उनके भविष्य को खत्म करने की साजिश सीबीएसई ने की है। एसोसिएशन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहां है कि प्रधानमंत्री एवं देश के शिक्षा मंत्री को अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और रिजल्ट को दुरुस्त करना चाहिए। एसोसिएशन ने कहा है कि बच्चे, स्कूल एवं अभिभावक सारे लोग इस रिजल्ट से खुश नहीं हैं, और यह पूरे देश के बच्चों के साथ एवं अभिभावकों के साथ खिलवाड़ किया गया है। एसोसिएशन के सचिव इरफान खान ने कहा है कि इस रिजल्ट को लेकर बच्चे कहा नामांकन लेंगे जहां नामांकन कराना चाहते हैं वहां नामांकन होगा भी या नहीं इस पर भी संशय है। औसत मार्किंग कर सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों के साथ साथ अभिभावकों के भी मनोबल को तोड़ने का काम किया है। ऐसे सीबीएसई पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। यदि किसी भी बच्चे के साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी सीबीएसई पदाधिकारियों की होगी।

chat bot
आपका साथी