7वीं के छात्र ने गोधर के व्यवसायी से मांगी थी सात लाख रुपये रंगदारी, सात बार किया था फोन Dhanbad News

गोधर में किराना दुकानदार से सात लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला 7वीं का छात्र निकला। पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:56 AM (IST)
7वीं के छात्र ने गोधर के व्यवसायी से मांगी थी सात लाख रुपये रंगदारी, सात बार किया था फोन Dhanbad News
7वीं के छात्र ने गोधर के व्यवसायी से मांगी थी सात लाख रुपये रंगदारी, सात बार किया था फोन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में किराना दुकान चलानेवाले विनय कुमार से सात लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र है। उसे केंदुआडीह थाना की पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लेकर जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित की खोज की।

इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार के लोगों पर दवाब बनाया तो नाबालिग स्वयं ही थाना पहुंच गया। लड़का एक स्कूल में सातवीं का छात्र है। उसके पिता बीसीसीएल में नौकरी करते हैं। लड़के ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकर की है। हालांकि उसने किस कारण से रंगदारी मांगी, इसके बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

बताते चलें कि व्यवसायी से सात लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके लिए उन्हें सात बार फोन किया गया था। व्यवसायी ने पहले केंदुआ पुलिस को जानकारी दी थी, कार्रवाई नहीं होने पर फिर एसएसपी से शिकायत की थी। इसके बाद केंदुआडीह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र घटना में अकेले था, या कोई उसका इस्तेमाल कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी