वार्डन पर कार्रवाई को भौंरा में निकला कैंडल जुलूस

भौरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भौंरा की वार्डन व अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 10:07 PM (IST)
वार्डन पर कार्रवाई को भौंरा में निकला कैंडल जुलूस
वार्डन पर कार्रवाई को भौंरा में निकला कैंडल जुलूस

भौरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भौंरा की वार्डन व अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने शनिवार की रात कैंडल जुलूस निकाला। लोग वार्डन रीता व अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे। छात्रा का मेडिकल होने के बाद भी पीएमसीएच से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिलने पर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है पीएमसीएच में छात्रा का दोबारा मेडिकल हुआ, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी मेडिकल रिपोर्ट न तो छात्रा के परिजन और न ही भौंरा पुलिस मिली है। यह शक को जन्म देता है। मामले को लेकर लोगों ने बड़ा बंगला मैदान से कैंडल जुलूस निकाला। सैकड़ों महिला व पुरूष शामिल हुए। भौंरा पुलिस का कहना है कि हम मेडिकल रिपोर्ट के लिए कई बार पीएमसीएच गए लेकिन हर बार आज, कल कर रिपोर्ट देने में टालमटोल की गई। रिपोर्ट नहीं मिलने से जांच की प्रकिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। रिपोर्ट मिलते ही जांच प्रकिया में तेजी लाई जायेगी। कैंडल मार्च में पार्षद चंदन महतो, शिव कुमार यादव, सुग्रीव ¨सह, उमेश यादव, रंजीत यादव, गफ्फार अंसारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी