बिहार में ट्रेन रोका, कई लेट, आज सुबह आएगी सियालदह-अजमेर

- निजीकरण के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर उतरे सैंकड़ों युवाओं ने किया घंटों प्रदर्शनकौन-कौन ट्रेनें हुई प्रभावित नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आनंदविहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस आगरा कैंट -कोलकाता एक्सप्रेस जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस - रेलव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:38 AM (IST)
बिहार में ट्रेन रोका, कई लेट, आज सुबह आएगी सियालदह-अजमेर
बिहार में ट्रेन रोका, कई लेट, आज सुबह आएगी सियालदह-अजमेर

- निजीकरण के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर उतरे सैंकड़ों युवाओं ने किया घंटों प्रदर्शन

- रेलवे ने कहा, सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना वायरल होने से रोकी गई ट्रेन

जागरण संवाददाता धनबाद : रेलवे के निजीकरण का विरोध कर्मचारी और विभिन्न यूनियन तो कर ही रहे हैं। शुक्रवार को बिहार के सैंकड़ों युवाओं ने भी इसका विरोध किया। हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के सासाराम स्टेशन पर तकरीबन चार सौ की संख्या में छात्रों का हुजूम उमड़ और रेलवे ट्रैक पर उतर कर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। इस घटना के कारण नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सासाराम से पहले रोक दी गई। आसनसोल से वाराणसी जाने वाली मेमू पैसेंजर गया के पास रुकी रही। अजमेर से सियालदह जा रही एक्सप्रेस ट्रेन समेत इस रूट की कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी घंटों प्रभावित रहा। डाउन में तकरीबन 12 घंटे से ज्यादा लेट होने के कारण अप में खुलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस शुक्रवार की रात नहीं खुली। अब यह ट्रेन शनिवार तड़के सियालदह से खुलेगी। हालांकि रेल रोकने की इस घटना को लेकर रेलवे ने अपना रुख स्पष्ट किया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में भ्रामक खबर वायरल हो रहा था कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है और भर्ती की रिक्तियां कम की जा रही है। इसी वजह से कई जगहों पर रेल रोका गया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री ने पिछले दिनों ही स्पष्ट कर दिया था रेलवे के निजीकरण का प्रस्ताव नहीं है।

कौन-कौन ट्रेनें हुई प्रभावित

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

आनंदविहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस

आगरा कैंट -कोलकाता एक्सप्रेस

जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी