Giridih Accident: ट्यूशन जा रहे छात्र को ट्रक ने राैंदा, उग्र भीड़ ने चालक को बनाया बंधक

उज्जवल कुमार अपने दोस्तों के साथ साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान एफसीआइ का एक ट्रक जा रहा था। रास्ते में गड्ढ़े के कारण साइकिल असंतुलित हो गया और छात्र नीचे गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। उसकी दर्दनाक माैत हो गई।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:16 AM (IST)
Giridih Accident: ट्यूशन जा रहे छात्र को ट्रक ने राैंदा, उग्र भीड़ ने चालक को बनाया बंधक
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की माैत ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे 17 वर्षीय छात्र उज्जवल कुमार की एफसीआइ के गेहूं लदे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मृतक छात्र देवरी के व्यास राय का पुत्र था। उसके दो बड़े भाई झारखंड पुलिस एवं आर्मी में हैं। इधर इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की एवं चालक को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। स्वजनों के क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया था। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

देवरी के व्यास राय अपने बेटे को पढ़ाने के लिए गिरिडीह शहर के सिहोडीह में किराए के मकान पर रह रहे थे। सोमवार की सुबह उनका पुत्र उज्जवल कुमार अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान एफसीआइ का एक ट्रक जा रहा था। रास्ते में गड्ढ़े के कारण साइकिल असंतुलित हो गया और छात्र नीचे गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथी छात्रों की सूचना पर घर से लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर स्वजनों की बात छोड़िए राहगीरों का भी दिल दहल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को अपने कब्जे में ले लिया। आसपास के गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप पर चालक हिंसा का शिकार हाेने से बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एफसीआइ के ट्रक के कारण यहां बराबर दुर्घटना की आशंका रहती है। ट्रक पर क्षमता से अधिक सामान लोड रहता है। बिना परमिट के ही एफसीआइ ट्रकों को दौड़ाता है।

chat bot
आपका साथी