19 साल में ही जिंदगी से आ गया तंग, मां-बाप के नाम सुसाइड नोट छोड़ लगा ली फांसी

बीए पार्ट वन में पढ़नेवाला 19 साल का एक छात्र अपनी जिंदगी से इस कदर तंग आ गया कि उसने मौत को गले लगाना आसान समझा।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:17 AM (IST)
19 साल में ही जिंदगी से आ गया तंग, मां-बाप के नाम सुसाइड नोट छोड़ लगा ली फांसी
19 साल में ही जिंदगी से आ गया तंग, मां-बाप के नाम सुसाइड नोट छोड़ लगा ली फांसी
जागरण संवाददाता, धनबाद: बीए पार्ट वन में पढ़नेवाला 19 साल का एक छात्र अपनी जिंदगी से इस कदर तंग आ गया कि उसने मौत को गले लगाना आसान समझा। हीरापुर में होटल रिमझिम के बगल में एक पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) में साहिल कुमार उर्फ राहुल ने फांसी लगाई है। अपने तीन दोस्तों के साथ वह बीते 13 जुलाई को इस लॉज में शिफ्ट हुआ था। मूल रूप से छात्र जामताड़ा का रहनेवाला था। मृतक आरएसपी कॉलेज का छात्र था। गमछे को फंदा बनाकर उसने फांसी लगा ली। घटना के बाद उसके तीनों दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। धनबाद थाना के एएसआइ ने बताया कि बुधवार की रात ही छात्र ने सुसाइड कर ली थी। पारिवारिक कलह और समस्याओं को न झेल पाने की वजह से छात्र ने आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ वर्षो पहले छात्र के दिमाग में चोट आई थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। आर्थिक तंगी की वजह से वे उसका इलाज भी नहीं करा पा रहे थे। छोड़े गए सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि आत्महत्या की कोई वजह नहीं है, बस जिंदगी से तंग आ गया था। मां-बाप और भाई को अच्छे से रहने की नसीहत दे गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की छानबीन चल रही है।
chat bot
आपका साथी