एडमिट कार्ड न मिलने से कई छात्र छात्राएं होंगे परीक्षा से वंचित

जागरण संवाददाता धनबाद बीबीएम कोयलाचल विश्वविद्यालय की यूजी की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 10:44 PM (IST)
एडमिट कार्ड न मिलने से कई छात्र छात्राएं होंगे परीक्षा से वंचित
एडमिट कार्ड न मिलने से कई छात्र छात्राएं होंगे परीक्षा से वंचित

जागरण संवाददाता, धनबाद :

बीबीएम कोयलाचल विश्वविद्यालय की यूजी की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। लेकिन सत्र 2015-18 के दर्जनों छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड न मिलने से परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। शनिवार की देर शाम तक छात्रों का जमघट विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कक्ष के बाहर लगा रहा। छात्र एडमिट कार्ड की माग कर रहे थे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह सभी छात्र बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं। इसलिए इनका फॉर्म बीबीएम कोयलाचल विश्वविद्यालय से नहीं भरा जा सकता। इसलिए इन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है। इधर छात्रों का कहना है कि वे कॉलेज में नामाकन ले चुके हैं। क्लास भी किए एवं कॉलेज के निर्देश पर परीक्षा प्रपत्र भी भरे। लेकिन अब उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। रविवार को विश्वविद्यालय बंद रहेगा और सोमवार से परीक्षा आयोजित की गई है। ऐसी स्थिति में अगर उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला तो वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। वही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह का कहना था कि यह सभी छात्र छात्राएं सत्र 2015-18 के है। इन सभी छात्र-छात्राओं का एक या दो पेपर क्लियर नहीं हुआ है। ऐसे छात्रों के लिए पूर्व में दो बार विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। बावजूद इन लोगों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह सभी छात्र मूल रुप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र कहलाएंगे। इसलिए इन्हें उक्त विश्वविद्यालय से संपर्क करना चाहिए। 2015-18 सत्र के छात्रों का फॉर्म बीबीएम कोयलाचल विश्वविद्यालय से नहीं भरा जा सकता क्योंकि उस वक्त बीबीएम कोयलाचल विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया ही नहीं था।

chat bot
आपका साथी