रैयतों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष दिया धरना
अलकडीहा : जीनागोरा, एनटीएसटी परियोजना क्षेत्र के रैयतों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार क
अलकडीहा : जीनागोरा, एनटीएसटी परियोजना क्षेत्र के रैयतों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना दिया। रैयत संजय महतो ने कहा कि सुरूंगा मौजा में पांच एकड़ 45 डिसमिल जमीन रैयती है। रैयतों को नियोजन और मुआवजा दिए बगैर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन ने जबरन जमीन अधिग्रहण कर विभागीय और आउटसोíसंग परियोजना चलाकर रैयती जमीन पर ओबी डंप कर जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। प्रबंधन ने कई बार रैयतों के साथ लिखित समझौता कर मुआवजा देने की बात कही। लेकिन क्रियान्वयन नहीं किया। विवश होकर रैयत जेवीएम के तत्वावधान में धरना देने को बाध्य हुए। जेवीएम नेता रविश्वर मरांडी ने धरना में प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर रैयतों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 14 फरवरी को एनटीएसटी, जीनागोरा में रैयत अपनी जमीन पर सडक जाम कर ट्रांसपोíटंग ठप करेंगे। धरना में रूपेश पासवान, पूरण महतो, सुमित महतो, दिलीप मुर्मू, राजेश महतो, अफजल अंसारी आदि थे।