कनकनी रैयतों ने अनिश्चितकालीन शुरू किया धरना

संस तेतुलमारी जमीन के बदले नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर कनकनी के रैयत बुधवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:16 AM (IST)
कनकनी रैयतों ने अनिश्चितकालीन शुरू किया धरना
कनकनी रैयतों ने अनिश्चितकालीन शुरू किया धरना

संस, तेतुलमारी: जमीन के बदले नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर कनकनी के रैयत बुधवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। रैयत कमलु महतो का कहना है कि हमलोगों को कनकनी कोलियरी में दो एकड़ 12 डिसमिल जमीन है। इसमें आउटसोर्सिग ने अब तक 22 डिसमिल जमीन को खोदकर बर्बाद कर दिया। नियोजन व मुआवजा मांगने पर प्रबंधन टालमटोल की नीति अपना रहा है। नियोजन व मुआवजा जबतक नहीं मिलेगा, तब तक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे रहेंगे। अनशन पर बैठने वालों में कुंदन कुमार महतो, फागू महतो, राजेश महतो, प्रेमनाथ महतो, शंभु महतो आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी