DMC: दुकान बंद कर 18 को नगर निगम का घेराव करेंगे फुटपाथ दुकानदार

धनबाद टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से 18 को सुबह 10 बजे नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सभी फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन में शामिल होंगे। यहां बता दें कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 6500 फुटपाथ दुकानदार हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 05:46 PM (IST)
DMC: दुकान बंद कर 18 को नगर निगम का घेराव करेंगे फुटपाथ दुकानदार
धनबाद नगर निगम का घेराव करेंगे फुटपाथ दुकानदार।

धनबाद, जेएनएन। फुटपाथ दुकानदारों के पास ढेरों समस्याएं हैं। इसे दूर करने का प्रयास नगर निगम के स्तर से नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर धनबाद टाउन वेंडिंग कमेटी ने आंदोलन करने का खाका तैयार किया है। कमेटी के अनुसार देश में फुटपाथ दुकानदारों के लिए भी कानून तो बनाया गया है, लेकिन आज तक एक भी कानून का अनुपालन नहीं हुआ। दिनोंदिन फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति और खस्ताहाल होती जा रही है।

समिति की ओर से 18 को सुबह 10 बजे नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सभी फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन में शामिल होंगे। यहां बता दें कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 6500  फुटपाथ दुकानदार हैं। कमेटी के सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के साथ हमेशा अनदेखी हुई है। फुटपाथ दुकानदार चुप नहीं बैठेंगे और अपने हक के लिए लड़ेंगे।

फुटपाथ दुकानदारों की प्रमुख मांगें

- फुटपाथ दुकानदारों के लिए जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बने।

- वेंडिंग मार्केट शहर के अन्दर ही हो।

- स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाए।

- यूजर चार्ज नहीं वसूली जाए।

chat bot
आपका साथी