नोटिफिकेशन के बाद ही मैथन डैम पर शुरू नहीं हुई कोरोना जांच; 15 दिन पहले निकला था नोटिफिकेशन Dhanbad News

धनबाद जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी जिला प्रशासन अब तक झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा स्थित मैथन डैम पर कोरोना जांच शिविर नहीं लगा सका है जबकि इसका नोटिफिकेशन 15 दिन पहले ही किया जा चुका है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:04 PM (IST)
नोटिफिकेशन के बाद ही मैथन डैम पर शुरू नहीं हुई कोरोना जांच; 15 दिन पहले निकला था नोटिफिकेशन Dhanbad News
नोटिफिकेशन 15 दिन पहले ही किया जा चुका है। (फाइल फोटो)

मैथन, जेएनएन : धनबाद जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी जिला प्रशासन अब तक झारखंड पश्चिम बंगाल  सीमा स्थित मैथन डैम पर कोरोना जांच शिविर नहीं लगा सका है, जबकि इसका नोटिफिकेशन 15 दिन पहले ही किया जा चुका है।   तैयारियों की अभाव में मैथन डैम पर कोरोना जांच शुरू नहीं हो पाई  है।  इस कारण पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोग आसान रास्ता मानकर धनबाद जिले में प्रवेश भी कर रहे हैं। मालूम रहे कि जिला प्रशासन द्वारा मैथन स्थित एनच 2 पर मुकुल पेट्रोल पंप के समीप और चिरकुंडा में कोरोना टेस्ट शुरू किया है । इन दोनों जगहों पर जांच होने से लोग मैथन डैम होते प्रवेश करने का विकल्प तलाश रहे हैं । पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोग अपनी जांच कराने के बजाय मैथन डैम के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं। मैथन डैम के गेट नंबर एक पर शिविर आरंभ  नहीं होने से पश्चिम बंगाल से आने वाले लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। इससे बंगाल से धनबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है । हालांकि  राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की नई  गाइडलाइन के बाद एग्यारकुंड प्रखंड के पदाधिकारी न जांच में और तेजी लाने की तैयारी कर रहे हैं  ताकि दूसरे राज्य से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की अच्छी तरीके से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा सके।

chat bot
आपका साथी