SAIL: जुलाई महीने में कैश कलेक्शन का बना नया रिकॉर्ड, बीएसएल को पीछे छोड़ भिलाई इस्पात संयंत्र रहा अव्वल

बोकारो इस्पात संयंत्र भी नकद संग्रह के मामले में भिलाई इस्पात संयंत्र से कम नही रहा। कैश कलेक्शन में बीएसएल ने बेहतर कारोबार कर 2250.80 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है। प्रबंधन ने खुले बाजार में स्टील की मांग को देखते हुए मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:29 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:56 PM (IST)
SAIL: जुलाई महीने में कैश कलेक्शन का बना नया रिकॉर्ड, बीएसएल को पीछे छोड़ भिलाई इस्पात संयंत्र रहा अव्वल
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल ने जुलाई में न सिर्फ रिकार्ड कैश कलेक्शन का टारगेट पूरा किया बल्कि, तय लक्ष्य से 850 करोड़ रुपये ज्यादा नकद संग्रह कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मानसून व कोरोना काल के बावजूद कंपनी प्रबंधन के तय लक्ष्य 76 सौ करोड़ रुपये के एवज में 31 जुलाई तक विभिन्न इकाई ने बेहतर कारोबार कर 84 सौ करोड़ रुपये कैश कलेक्शन कर दिखाया। इसमें सबसे बड़ी भागीदारी भिलाई इस्पात संयंत्र की है, जो की रेलपांत मिल में तैयार सामग्री की आपूर्ति कर कंपनी को उंचाई के शिखर पर ले आई है। इसके अलावा भिलाई में तैयार ब्लूम, बिलेट, स्लैब, पिग आयरन आदि की बिक्री भी बेहतर रही, जिससे भिलाई पहले पायदान पर पहुंच गया।

बीएसएल ने भी कमाया मुनाफा

बोकारो इस्पात संयंत्र भी नकद संग्रह के मामले में भिलाई इस्पात संयंत्र से कम नहीं रहा। कैश कलेक्शन में बीएसएल ने बेहतर कारोबार कर 2,250.80 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है। प्रबंधन खुले बाजार में सेल के उत्पाद की बढ़ती मांग को देखते हुए सामग्री के मूल्यों में अब बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है की जुलाई माह के कैश कलेक्शन में भिलाई इस्पात संयंत्र के बकाया उधार को रेलवे की ओर से अदा किये जाने के बाद कंपनी की आर्थिक हालत काफी सुधर गई है। वहीं, राउरकेला व बीएसपी के खनन क्षेत्र ने फाइंस बिक्री कर कंपनी को एक मजबूती प्रदान की है। सेल प्रबंधन ने घरेलू माल की बिक्री कर 7,742.58 करोड़ रुपये तथा निर्यात कर 679.51 करोड़ रुपये जुटाया है। जबकि कंपनी का कुल कैश कलेक्शन 8,422.09 करोड़ रुपये हुआ है।

कहां हुआ कितना कैश कलेक्शन

1. भिलाई इस्पात संयंत्र - 2,317.99 करोड़

2. बोकारो इस्पात संयंत्र - 2,250.80 करोड़

3. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र - 815. 51 करोड़

4. राउरकेला इस्पात संयंत्र - 1,762.64 करोड़

5. इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र - 959.02 करोड़

6. एलाय इस्पात संयंत्र - 69.98 करोड़

7. सलेम इस्पात संयंत्र - 217.24 करोड़

8. विश्वेश्वरैया आयरन इस्पात संयंत्र - 28.91 करोड़ ।

chat bot
आपका साथी