राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला व बोकारो चैंपियन

संवाद सहयोगी तोपचांची-गोमो बाजार स्व. टेकलाल महतो स्टेडियम मदयडीह में आयोजित तीन दिवसीय र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 09:44 PM (IST)
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला व बोकारो चैंपियन
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला व बोकारो चैंपियन

संवाद सहयोगी, तोपचांची-गोमो बाजार: स्व. टेकलाल महतो स्टेडियम मदयडीह में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक तथा बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार की रात हुआ। मुकाबले में बालिका टीम में गुमला तथा बालक टीम में बोकारो को चैंपियन घोषित किया गया।

बालिका टीम के विजेता टीम का बोकारो के साथ मुकाबला हुआ। विजेता टीम ने उप विजेता टीम को 25 प्वाइंट से पराजित कर दिया। बालक टीम में विजेता टीम का मुकाबला गिरिडीह के साथ हुआ। इसमें बोकारो ने उप विजेता टीम को 28 प्वाइंट से पराजित कर प्रतियोगिता का चैंपियन घोषित हुआ। बालिका टीम सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब विजेता टीम के शालिनी कुमारी तथा सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब उप विजेता टीम की प्रीति कुमारी को दिया गया।

बालक टीम के विजेता तथा बालिका को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालक टीम में सर्वश्रेष्ठ रेडर विजेता टीम के रोहित कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब उप विजेता टीम के बंटी कुमार को दिया गया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि खेल में हार-जीत होता रहता है। इसमें किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर खिलाड़ियों को नौकरी देने की घोषणा की गई है। कबड्डी के स्टार खिलाड़ी दीपक निवास हुडा ने कहा कि कबड्डी सबसे लोकप्रिय खेल है। यह खेल खिलाड़ियों को संस्कार सिखाता है। इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक निवास हुडा, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कबड्डी व‌र्ल्ड कप की स्वर्ण पदक विजेता विंध्यवासिनी सिन्हा, डीडीसी डीसी दास, द्रोणाचार्य अवार्डी ब्रजभूषण मोहंती, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ केके बेसरा ,मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास महतो, प्रमुख सरिता देवी, थानेदार सुरेश मुंडा आदि मौजूद थे।

विजेता टीम को चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव रूपेश गुप्ता तथा पंकज अग्रवाल द्वारा भी पुरस्कृत किया गया। दीपक हुडा ने कहा कि मैंने इसी झारखंड की मिट्टी से अपनी खेल की यात्रा शुरू की थी। आज मैं टीम इंडिया कप्तान हूं। कामयाबी के लिये आपके अंदर खेल के प्रति जुनून होनी चाहिये। खेल की जिम्मेवारी समझे और खेल की तरह खेले। आप जब बाहर जाते हैं और आपके जीत के बाद जब तिरंगा लहराता है फक्र से सिर ऊंचा हो जाता है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन सिंह, संयोजक गोपाल ठाकुर, जिला कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार राय, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, गौतम राय, शोभन बनर्जी, राम प्रवेश सिंह, सलिल कुमार, मिटू ठाकुर, जगदीश चौधरी, पवन महतो, दिनेश महतो, उत्तम महतो, राजकुमार महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी