20 वीं झारखंड राज्य ताईक्वांडो चैंपियनशीप में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जौहर

संवाद सहयोगी बरोरा धनबाद जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ए की ओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:52 PM (IST)
20 वीं झारखंड राज्य ताईक्वांडो चैंपियनशीप में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जौहर
20 वीं झारखंड राज्य ताईक्वांडो चैंपियनशीप में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जौहर

संवाद सहयोगी, बरोरा: धनबाद जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ए की ओर से संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा में आयोजित दो दिवसीय 20 वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का का समापन रविवार को हुआ। लायंस क्लब के जिलापाल राजेश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर के बालक-बालिकाओं के बीच रोचक मुकाबला हुआ। अंडर-33 किलोग्राम बालक वर्ग में सिद्धार्थ राज हजारीबाग ने गोल्ड, रिकू कुमार यादव ईस्ट सिंहभूम ने सिल्वर और आयुष तिवारी ईस्ट सिंहभूम ने ब्रांच मेडल जीते। 37 किलोग्राम में अंकित कुमार, सृजित, दीपक, 45 किलोग्राम में बलविद्र कुमार, अमन कुमार, सूरज, 49 किलोग्राम में एस चैतन्या, सागर, अर्पणा दत्ता, समीर, 53 किलोग्राम में किशन कुमार, आयुष, सूरज, 61 किलोग्राम में आसिफ इ़कबाल, बाल्मीकि, आर्यन को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान मिला, जबकि बालिकाओं के 37 किलोग्राम में सौम्या, सृष्टि, संगीता, 33 किलोग्राम में सलोनि, शिवानी, नेहा, 44 किलोग्राम में संजना, अनिशा कुजूर, अनिशा कुमारी, 47 किलोग्राम मे धनमनी, कोमल, रानी, 41 किलोग्राम मे सूर्या, मनीषा, राखी तथा 51 किलोग्राम में नेहा कुमारी, वर्षा, शांभवी को प्रीतम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में जिलापाल ने खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ते हुए कहा कि खेल में हार-जीत नहीं होती। हारे हुए खिलाड़ी भी अपने मेहनत से विश्व स्तर पर परचम लहराया है। इसलिए खिलाड़ियों में हर वक्त आगे बढ़ने की ललक होनी।

मौके पर गोपाल कुमार, बनवारी रवानी, मुकेश रॉय, सुनील सिंह, देव वर्मा, लक्ष्मण रवानी, दीपक प्रसाद, सुशील गुप्ता, सुजीत सुमन, बबलू मिश्रा, राजीव रंजन, एनडी पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी