Indian Railways IRCTC: झारखंड-बिहार के प्रवासियों को लेकर गोवा से चलेगी स्पेशल ट्रेन, सोमवार को आएगी मधुपुर

Indian Railways IRCTC गोवा से झारखंड-बिहार के लिए चलने वाली ट्रेन वास्को-द-गामा से खुलकर मडगांव धारवाड़ हुबली होस्पेट बेल्लारी गुंतकल लिंगमपल्ली सिकंदराबाद वारंगल विजयवाडा राजमुंदरी विशाखापटनम खुर्दा रोड भद्रक हिजली आद्रा आसनसोल होते हुए झारखंड के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:39 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: झारखंड-बिहार के प्रवासियों को लेकर गोवा से चलेगी स्पेशल ट्रेन, सोमवार को आएगी मधुपुर
प्रवासियों की वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। गोवा से लगातार हो रही झारखंड-बिहार के प्रवासियों की घर वापसी के मद्देनजर रेलवे ने गोवा से बिहार के लिए फिर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है। यह ट्रेन वाया झारखंड चलेगी। वास्को द गामा से दानापुर के लिए 8 मई की शाम स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सेकंड सेटिंग से सेकंड एसी तक खाली सीटें उपलब्ध हैं। घर वापसी के लिए अब भी टिकट बुक करा सकते हैं। ज्यादा देर हुई तो कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होगा। इससे पहले छह मई को भी वास्को से दानापुर की स्पेशल ट्रेन चली थी। इस बार चलने वाली ट्रेन आद्रा और आसनसोल के साथ साथ झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।

इस रूट से चलेगीः मडगांव, धारवाड़, हुबली, होस्पेट, बेल्लारी, गुंतकल, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, वारंगल, विजयवाडा, राजमुंदरी, विशाखापटनम, खुर्दा रोड, भद्रक, हिजली आद्रा, आसनसोल, मधुपुर, झाझा और क्यूल।

      टाइम टेबल 07361 वास्को-द -गामा -दानापुर वास्को-द -गामा - शाम 4:00 आसनसोल - दोपहर 12:50 मधुपुर  - दोपहर 3:00 दानापुर - रात 8:45

वास्को से आसनसोल तक किस श्रेणी में कितनी सीटें खाली सेकेंड सीटिंग - 777 - किराया 530 रु स्लीपर  - आरएसी - किराया 1010 रु थर्ड एसी - 61 - किराया 2540 रु सेकेंड एसी - 26 - किराया 3570

chat bot
आपका साथी