Corona Vaccination Alert: टीके के दूसरे डोज के लिए 23 और 24 को धनबाद में विशेष अभियान, आज 17 सेंटरों पर 18+ को

धनबाद जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि बुधवार 23 जून से 24 जून तक जिले में लाभुकों को दूसरा डोज लगाया जाएग। उन्होंने बताया कि टीका को लेकर किसी भी परेशानी से संबंधित जानकारी स्वास्थ विभाग से ले सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:38 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:38 AM (IST)
Corona Vaccination Alert: टीके के दूसरे डोज के लिए 23 और 24 को धनबाद में विशेष अभियान, आज 17 सेंटरों पर 18+ को
संत निरंकारी मिशन धनबाद के टीकाकरण शिवर में टीका लगवाती महिला ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। जिले में मंगलवार को 17 जगहों पर 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए आज दूसरा दिन है, जब ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर आने वाले लोगों से अपील है कि वह भीड़ नहीं लगाएं। हालांकि शहरी इलाकों में आज टीकाकरण की सुविधा नहीं दी गई है। ग्रामीण इलाके पर ही फोकस किया गया है।

कल से लाभुकों को मिलेगा दूसरा डोज

डॉ राणा ने बताया कि बुधवार 23 जून से 24 जून तक जिले में लाभुकों को दूसरा डोज लगाया जाएग। उन्होंने बताया कि टीका को लेकर किसी भी परेशानी से संबंधित जानकारी स्वास्थ विभाग से ले सकते हैं। 45 प्लस के लाभुकों के लिए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में टीका लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

बाघमारा

सीएचसी बाघमारा एक

सीएचसी बाघमारा दो

जोगता

राजगंज

तिलाटांड़

एरिया दो

तेतुलमारी

डुमरा

झरिया

मिनी आइटीआइ

विवाह मंडल चासनाला

बस्ताकोला सीआइसीएफ

गोशाला

बनियाहीूर

गुजराती स्कूल झरिया

राजबाड़ी

जियलगोरा

निरसा

प्रसाद मध्य विद्यालय

कुमारधुबी

पाथरकुआं

बीआरसी निरसा

पीएचसी चिरकुंडा

मैथन

chat bot
आपका साथी