Corona Vaccination Alert: दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लाभुकों के लिए खुशखबरी, आज धनबाद में 17 केंद्रों पर लगेगा टीका

जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि बुधवार को 17 जगहों पर दूसरा डोज भी दिया जाएगा। शहर में लोग आई एम कंपलेक्स श्रम विभाग और एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर टीका ले सकते हैं। इन जगहों पर लाभुकों को को वैक्सीन दिया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:33 AM (IST)
Corona Vaccination Alert: दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लाभुकों के लिए खुशखबरी, आज धनबाद में 17 केंद्रों पर लगेगा टीका
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोशिशें तेज कर दी है। इसके तहत बुधवार को 35 जगहों पर 18 से 44 के बीच के लाभुकों को टीका लगाया जाएग। अब से कुछ देर में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि आज 17 जगहों पर दूसरा डोज भी दिया जाएगा। शहर में लोग आई एम कंपलेक्स, श्रम विभाग और एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर टीका ले सकते हैं। इन जगहों पर लाभुकों को को वैक्सीन दिया जाएगा।

पहला डोज लेने वालों को दूसरा डोज आज से शुरू

डॉ राणा ने बताया कि जिन लोगों ने पहला डोज को वैक्सीन का लिया है, उन्हें दूसरा डोज को वैक्सीन का ही दिया जाएगा। जिन लोगों ने पहला डोज कोविशील्ड कर लिया है उसे दूसरा डोज को कोविशील्डदिया ही दिया जाएगा। इसके सााथ ही उन्होंने 45 से ऊपर केे लाभुकों को अधिक से अधिक संख्याा में टीका लेने की अपील कीी है।

धनबाद सदर

शंभू धर्मशाला

अशोक नगर

गुजराती स्कूल बैंक मोड़

जिला स्कूल बाबूडीह

सियालगुदरी

जोगता

बड़डूभी पंचायत भवन

बलियापुर

बलियापुर सीएचसी

गोलकडीह

बाघमारा

सीएचसी बाघमारा एक

सीएचसी बाघमारा दो

जोगता

राजगंज

तिलाटांड़

एरिया दो

तेतुलमारी

पादूगोड़ा

तोुपचांची

तोपचांची सीएचसी

गोमो

झरिया

मिनी आइटीआइ

विवाह मंडल चासनाला

बस्ताकोला सीआइसीएफ

बनियाहीूर

शहरपुरा

निरसा

प्रसाद मध्य विद्यालय

कुमारधुबी

पाथरकुआं

बीआरसी निरसा

मैथन

पंचायत भवन वृंदावनपुर

गोविंदपुर

सीएचसी गोविंदपुर

टुंडी

कटनिया

मैरानवाटांड़

मनियाडीह

राजाभिठा

chat bot
आपका साथी