गोली लगने से सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी के जवान बेटे की माैत, घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस Dhanbad News

पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल घर के बगल के खेल मैदान बताया जा रहा है। जबकि मोहल्ले के युवक उसे घर में जख्मी देख इलाज के लिए निचितपुर अस्प्ताल ले गए जहां से पीएमसीएच भेजा गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 03:24 PM (IST)
गोली लगने से सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी के जवान बेटे की माैत, घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस Dhanbad News
गोली लगने से हरिणा निवासी शुभम की माैत हो गई।

कतरास, जेएनएन। बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह आवासीय कालोनी में गोली लगने से हरिणा निवासी सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी रामकिसुन का 22 वर्षीय पुत्र शुभम की मौत हो गयी। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना सुबह छह बजे की है। मुराईडीह में वह अपने नाना सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी राम चन्द्र रवानी के आवास में अकेले रहता था। गोली किसने मारी यह पता नही चल पाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल घर के बगल के खेल मैदान बताया जा रहा है। जबकि मोहल्ले के युवक उसे घर में जख्मी देख इलाज के लिए  निचितपुर अस्प्ताल ले गए, जहां से पीएमसीएच भेजा गया। उसकी हालत नाजुक देख मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। मिशन अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

शुभम को गोली किसने मारी यह किसी ने नहीं देखा। जितनी मुंह उतरी बातें हो रही हैं। इससे घटना को लेकर रहस्य गहरा गया है। हत्या या आत्महत्या-दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है। 

chat bot
आपका साथी