मंडमन में घर से बेघर हुए परिवारों को राहत के नाम पर अब तक मात्र प्लास्टिक दिया

मुगमा ईसीएल मुगमा एरिया के मंडमन कोलियरी आवासीय परिसर में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से मची तबाही से आठ परिवार बेघर हो गए हैं। घर से बेघर हुए कुछ लोग दूसरे जगह जाकर शरण लिए हुए हैं तो कुछ लोग अपने घरों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। वहीं ईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने अबतक कोई पहल शुरू नहीं की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:56 PM (IST)
मंडमन में घर से बेघर हुए परिवारों को राहत के नाम पर अब तक मात्र प्लास्टिक दिया
मंडमन में घर से बेघर हुए परिवारों को राहत के नाम पर अब तक मात्र प्लास्टिक दिया

मुगमा : ईसीएल मुगमा एरिया के मंडमन कोलियरी आवासीय परिसर में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से मची तबाही से आठ परिवार बेघर हो गए हैं। घर से बेघर हुए कुछ लोग दूसरे जगह जाकर शरण लिए हुए हैं तो कुछ लोग अपने घरों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। वहीं ईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने अबतक कोई पहल शुरू नहीं की है। आवासीय परिसर में बिजली व, पानी ठप है जिसके कारण लोगों को बिजली के साथ पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। मंडमन कोलियरी स्थित काली मंदिर के पास बने गोफ में अभी तक पानी का रिसाव जारी है। काली मंदिर के पास 100 मीटर से अधिक के दायरे में गोप बन गया है। ईसीएल प्रबंधन ने अब तक इसकी भराई का कार्य शुरू नहीं किया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दरारें बन गई हैं। वहीं मंडमन कॉलोनी के करीब 60 आवासों में पानी प्रवेश करने से घरों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। घरों में बिजली के सारे उपकरण, खाद्य सामग्री, कपड़े बर्बाद हो चुके हैं। मंडन कॉलोनी दुर्गा मंदिर के समीप धौड़ा के प्रभावित लोगों में कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं कराने से आक्रोश व्याप्त है। रामप्रवेश सिंह, मनोज भुइयां, प्रेमण भुइयां, रविद्र महतो, मंटू सिंह, शिवरतन महतो, पहाड़ी भुइयां, शंकर पाल, देवेंद्र सिंह, महादेव तिवारी, देवचरण टुडू, रविंद्र सिंह का कहना है कि बारिश से मची तबाही के बाद जिला प्रशासन ने मात्र 10 गुणा 12 का प्लास्टिक दिया है। वह भी जिसे मिलना चाहिए उसे अब तक नहीं मिल पाया है। इसके अलावा नो तो कोई खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है। इस बीच शनिवार को भाकपा माले नेता उपेंद्र सिंह ने मंडमन कोलियरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्रभावित लोगों ने उनको अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन, आवासों की मरम्मत, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था कराए, ताकि लोगों का जीवन सामान्य स्थिति में आ सके। वह ईसीएल मुगमा प्रबंधन और डीपी से बात कर लोगों की समस्याओं को दूर कराने का हर संभव कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी