SNMMCH: सुबह 9 से 12, शाम 3 से 6 तक दो पाली ओपीडी में रहेंगे डॉक्टर

एसएनएमएमसीएच में गुरुवार को सर्जरी में डॉ टी बाखला ओपीडी सेवा देंगे जबकि शिशु रोग में डॉ केके चौधरी सेवा देंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:56 AM (IST)
SNMMCH: सुबह 9 से 12, शाम 3 से 6 तक दो पाली ओपीडी में रहेंगे डॉक्टर
एसएनएमएमसीएच में गुरुवार को सर्जरी में डॉ टी बाखला ओपीडी सेवा देंगे। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: एसएनएमएमसीएच में गुरुवार को सर्जरी में डॉ टी बाखला ओपीडी सेवा देंगे, जबकि शिशु रोग में डॉ केके चौधरी सेवा देंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है।

वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं। ओपीडी में अब मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। हर दिन लगभग 1200 मरीज आने लगे है। मेडिसिन में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही हैं।

 

अस्पताल में बिना मास्क नहीं होगी इंट्री

 वायरस का फिर से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से अस्पताल में आम लोगों से अपील की जा रही हैं। इसमें लोगों को मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा जा रहा है। अधीक्षक डॉ एके चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र सहित अन्य जगह में फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। इसे देखते हुए अस्पताल में भी एहतियात बरता जा रहा है। 

 

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ एमके दुबे

हड्डी रोग  : डॉ आरएन चौधरी

सर्जरी : डॉ टी बाखला

नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा

स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ शशि लाल

शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

दंत : डॉ एफ आजम

चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

नशा विमुक्ति केंद्र: डॉ विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी