SNMMCH: शुक्रवार को मनोरोग में डॉ. शिल्पी, दंत रोग में डॉ एफ आजम देंगे सेवा

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी के मनोरोग विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी सेवा देंगे। वही चर्म रोग विभाग में डॉक्टर एसके मंडल अपनी सेवा देंगे। कोयलांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही ठंड के लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा आने लगे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में हो रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:52 AM (IST)
SNMMCH: शुक्रवार को मनोरोग में  डॉ. शिल्पी, दंत रोग में डॉ एफ आजम देंगे सेवा
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी के मनोरोग विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी सेवा देंगे। (प्रतीकात्‍म्‍क तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: एसएनएमएमसीएच के ओपीडी के मनोरोग विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी सेवा देंगे। वही चर्म रोग विभाग में डॉक्टर एसके मंडल  अपनी सेवा देंगे। कोयलांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही ठंड के लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा आने लगे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में हो रही है। 

दो समय चल रहा ओपीडी

 मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।

आज रहेगी कम भीड़

नए वर्ष होने के कारण आज भीड काम हो सकती है। हालांकि भीड़ से बचने के लिए सुबह में जाना ठीक रहेगा। सुबह नौ से 10 बजे तक अमूमन ओपीडी में भीड़ कम होती है। इसके बाद शाम के ओपीडी में भीड़ कम होती है। जिसमें आसानी से चिकित्सक से दिखाया जा सकता है। 

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ यूके ओझा

हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण

सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया

नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा

स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ प्रतिभा राय

शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

दंत : डॉ एफ आजम

चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

chat bot
आपका साथी