SNMMCH: बुुुुुुुधवार को शिशु रोग में डॉ केके चौधरी, नेत्र रोग में डॉ यूएस सिंह देखेंगे मरीज

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शिशु रोग विभाग में डॉ केके चौधरी मरीजों को देखें गी। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 10:41 AM (IST)
SNMMCH: बुुुुुुुधवार को  शिशु रोग में डॉ केके चौधरी,  नेत्र रोग में डॉ यूएस सिंह देखेंगे मरीज
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शिशु रोग विभाग में डॉ केके चौधरी मरीजों को देखें गी। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन: एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शिशु रोग विभाग में डॉ केके चौधरी मरीजों को देखें गी। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।  हर दिन लगभग एक हजार मरीज आने लगे है। मेडिसिन और स्री एवं प्रसव रोग विभाग में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही हैं। 

मोतियाबिंद की जांच

अस्पताल में मो तियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉक डाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है। 

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ एलबी टुड्डू

हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण

सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया

नेत्र रोग : डॉ यूएस सिंह

स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ राज लक्ष्मी तुबिद

शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

दंत : डॉ एफ आजम

चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

नशा विमुक्ति केंद्र : डॉ विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी