कनकनी में हुई बमबाजी में छह लोगों को भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी सिजुआ कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के कार्यक्षेत्र में शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:31 PM (IST)
कनकनी में हुई बमबाजी में छह लोगों को भेजा गया जेल
कनकनी में हुई बमबाजी में छह लोगों को भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी, सिजुआ: कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के कार्यक्षेत्र में शुक्रवार को हुई गोलीबारी व बमबाजी के मामले में लोयाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। लोयाबाद थानेदार चुन्नू मुर्मू के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा लगाकर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, आ‌र्म्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपित किया है।

आरोपितों में बबलू कुमार यादव (केंदुआडीह), बंटी विश्वकर्मा (डुमरा लोहार टोला, बाघमारा), धर्म कुमार (गोधर), गोलू स्वर्णकार (करकेंद), गौतम गुप्ता (धनसार), रंजीत कुमार (कालगोला, केंदुआडीह) शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, दो खोखा व एक जिदा कारतूस सहित घटनास्थल पर छह जिदा सुतली बम व बम के अवशेष बरामद किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जोगता थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए जोगता व लोयाबाद थानेदार क्रमश: पंकज वर्मा तथा चुन्नू मुर्मू ने पत्रकारों से कहा कि राम अवतार कंपनी के द्वारा काम शुरू कराया जाने वाला था, जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे थे। इसी बीच सेंद्रा चार नंबर चानक की ओर से डेढ़ सौ की संख्या में अपराधकर्मियों ने गोली व बम चलाते हुए कार्यस्थल की ओर बढ़ने लगे। वहां पुलिस बल को देखकर अपराधी ओबी डंप के रास्ते जोगता की ओर भागने लगे। इस बात की सूचना पाकर जोगता थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मोर्चाबंदी कर लिया और उक्त लोगों को धर दबोचा।

टीम में दोनों थानेदार के अलावा एसआई बीरू अग्रवाल, सअनि दुबराज उरांव, तिल्ला उरांव, एतवा खेस, जैकब मुर्मू, लोयाबाद के एसआई नीलेश कुमार, शम्मी अंसारी, प्रताप उरांव, मंगरा उरांव, भुनेश्वर उरांव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी