Dhanbad Judge Murder Case: जज की हत्‍या में शाम‍िल दोनों आरोप‍ितों की मोबाइल कॉल ड‍िटेल्‍स खंगालेगी एसआइटी...जल्‍द बेनकाब होंगे कात‍िल

न्यायधीश उत्तम आनंद जिस ऑटो से टक्कर लगी थी। उसके चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा के बयान का सत्यापन शुरू हो गया है। रांची एसआईटी ने दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पिछले 10 दिनों में उन दोनों का जिन लोगों से बातचीत हुई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:28 PM (IST)
Dhanbad Judge Murder Case: जज की हत्‍या में शाम‍िल दोनों आरोप‍ितों की मोबाइल कॉल ड‍िटेल्‍स खंगालेगी एसआइटी...जल्‍द बेनकाब होंगे कात‍िल
न्यायधीश उत्तम आनंद जिस ऑटो से टक्कर लगी थी। (जागरण)

जागरण संवाददाता, धनबाद: न्यायधीश उत्तम आनंद जिस ऑटो से टक्कर लगी थी। उसके चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा के बयान का सत्यापन शुरू हो गया है। रांची एसआईटी ने सबसे पहले दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पिछले 10 दिनों में उन दोनों का जिन लोगों से बातचीत हुई है। उन सभी से पूछताछ करने का आदेश जिला एसआईटी को दिया है। इसके अलावा लखन वर्मा स्टेशन रोड में जिस होटल में बैठकर शराब पीने की बात पुलिस को बताया है। उस होटल संचालक से भी पूछताछ करने व शराब जहां से खरीदा था उस शराब दुकानदार से भी उन दोनों के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा है। कुल मिलाकर इस कांड में गिरफ्तार लखन वर्मा व राहुल शर्मा के बयान का सत्यापन सबसे पहले शुरू किया गया है। जिला एसआईटी तकरीबन एक दर्जन नए दरोगा को शामिल किया गया है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि जितना काम उन्हें सौंपा जा रहा है उतना कर कर इसकी रिपोर्ट एसआईटी प्रमुख को देंगे। उस ऑटो मालिक की भी तलाश शुरू की गई है। जिसका ऑटो मालिक रामदेव से भी पूछताछ करने का आदेश एसआईटी को दिया गया है। एडीजी शहर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खुद देख रहें हैं।

संजोग कहें या ऑटो चालक की प्लानिंग

धनबाद: न्यायधीश अक्सर मॉर्निंग वॉक के लिए एसीबी एसपी कार्यालय होते हुए अपने घर लौटते थे पर उस दिन संजोग से वे रणधीर वर्मा चौक होते अपने घर लौट रहे थे। ऐसी चर्चा शहर में भी घटना के बाद हो रही थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि चालक लखन वर्मा भी पुलिस को कुछ इसी तरह के बयान दिए हैं कि हर दिन वह दूसरे रूट से जाता था। उस दिन क्या दिमाग में आया और वह भी रणधीर वर्मा चौक का रास्ता चुन लिया। चालक लखन ने एसआइटी को बताया है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में था और जाते वक्त उसकी ऑटो से दुर्घटना हो गई।

chat bot
आपका साथी