Dhanbad Judge Murder Case: घटना का फिर से दोहराने की तैयारी में एसआईटी टीम

धनबाद के एडीजे अष्ठम उत्तम आनंद हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित एसआईटी ने काम शुरू कर दिया है।एसआईटी के हेड एडीजी संजय आनंद लाठकर समेत एएसपी विधि व्यवस्था मनोज डीएसपी ट्रैफिक राजेश और फोरेंसिक टीम रणधीर वर्मा चौक स्थित घटना स्थल पहुंची।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:52 PM (IST)
Dhanbad Judge Murder Case:  घटना का फिर से दोहराने की तैयारी में एसआईटी टीम
राजेश और फोरेंसिक टीम रणधीर वर्मा चौक स्थित घटना स्थल पहुंची।

जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद के एडीजे अष्ठम उत्तम आनंद हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित एसआईटी ने काम शुरू कर दिया है।एसआईटी के हेड एडीजी संजय आनंद लाठकर समेत एएसपी विधि व्यवस्था मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार और फोरेंसिक टीम रणधीर वर्मा चौक स्थित घटना स्थल पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद लाठकर ने अधिकारियों को आदेश देकर निकल गए। इसके बाद टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान एएसपी स्वर्गियारी घटना स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान रोड डिवीज़न के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है। रोड की नापी की जा रही है। ऑटो से धक्का लगने के बाद जहां एडीजे उत्तम आनद जमीन और गिरे थे, वहां सफेद रंग से घेरा बनाकर सड़क की नापी की जा रही है। इसके अलावा कुछ आधुनिक उपकरण भी लगये गए हैं।

chat bot
आपका साथी