Judge Uttam Anand Murder Case: धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी करेगी जांच, सहयोग के लिए सीआइडी-एफएसएल की टीम तैनात

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर ने कहा है कि धनबाद के एडीजी-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:06 PM (IST)
Judge Uttam Anand Murder Case: धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी करेगी जांच, सहयोग के लिए सीआइडी-एफएसएल की टीम तैनात
न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर और ऑटो की जांच करती एफएसएल टीम।

धनबाद, जेएनएन। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत को लेकर धनबाद से लेकर मुख्यालय रांची तक झारखंड पुलिस रेस है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने रांची से आकर उस ऑटो की जांच की जिससे जज को धक्का मारा गया। साथ ही क्राइम सीन भी दोहराया गया। बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का मारा गया था। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। 

FIR registered u/s 302 IPC (murder). SIT, headed by City SP Dhanbad, formed. CID & FSL team deputed to help them in investigation. Probe on, under supervision of Sr SP Dhanbad & DIG Bokaro: Amol Vinukant Homkar, IG(Ops)on murder of Addl Dist Judge Uttam Anand in Dhanbad,Jharkhand pic.twitter.com/WVimo0W5bg

— ANI (@ANI) July 29, 2021

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार की सुबह हुई हत्या के मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर जांच के लिए एक (विशेष जांच दल) एसआईटी का गठन किया है। एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस पूरे मामले से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं की छानबीन करेगी। एसआईटी में बोकारो के डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल और धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार भी शामिल किए गए हैं।

For further investigation, an SIT has been formed under the leadership of ADG (Ops) Sanjay Anand Lathkar. Further investigation will be done carefully. Action will be taken as per the further facts that come up: Amol Vinukant Homkar, IG (Operations)#Jharkhand

— ANI (@ANI) July 29, 2021

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर ने एएनआइ से बात करते हुए कहा कि 28 जुलाई की सुबह पांच बजे जज की हत्या की बात सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना के तत्काल बाद धनबाद के एसएससी ने इस कांड की जांच के लिए सिटी एसपी धनबाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी धनबाद और और डीआईजी बोकारो के मॉनिटरिंग में इस घटना का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है,साथ ही साथ सीआइडी और फॉरेंसिक की टीम को भी एसआइटी के अनुसंधान में सहायता के लिए लगाया गया है। सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है। जांच में जो तकनीकी साक्ष्य उपलब्ध हुए उसके आलोक में अभी तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार गया है और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया है। ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा सुनार पट्टी धनबाद का रहने वाला है। दूसरा आरोपित राहुल वर्मा भी सुनार पट्टी धनबाद जोरापोखर का रहने वाला है। इनसे पूछताछ की जा रही है। लखन कुमार वर्मा ने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त ऑटो वही चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी गिरिडीह से हुई है। दूसरे आरोपित राहुल वर्मा की गिरफ्तारी धनबाद स्टेशन से हुई है। एसआइटी और विशेषज्ञों की टीम पूरे घटनाक्रम की जांच में लगाई गई है। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि 27/ 28 जुलाई की रात पाथरडीह थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी हुई थी। इसके मालिक ने वहां प्राथमिकी दर्ज करायी है।

chat bot
आपका साथी