सिदरी में मंदिर के शेड निर्माण में कमीशनखोरी को लेकर इंटरनेट मीडिया में भाजपाइयों में आरोप-प्रत्यारोप

सिदरी ब्रह्मा मंदिर सिदरी के शेड निर्माण में कमीशनखोरी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भाजपाइयों में आरोप-प्रत्यारोप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के नेहरु मैदान के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्रह्मा मंदिर के शेड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर इंटरनेट मीडिया में कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल की निधि चार लाख रुपये की लागत से ब्रह्मा मंदिर के शेड का निर्माण हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 10:14 PM (IST)
सिदरी में मंदिर के शेड निर्माण में कमीशनखोरी को लेकर इंटरनेट मीडिया में भाजपाइयों में आरोप-प्रत्यारोप
सिदरी में मंदिर के शेड निर्माण में कमीशनखोरी को लेकर इंटरनेट मीडिया में भाजपाइयों में आरोप-प्रत्यारोप

संस, सिदरी : ब्रह्मा मंदिर सिदरी के शेड निर्माण में कमीशनखोरी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भाजपाइयों में आरोप-प्रत्यारोप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के नेहरु मैदान के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्रह्मा मंदिर के शेड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर इंटरनेट मीडिया में कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल की निधि चार लाख रुपये की लागत से ब्रह्मा मंदिर के शेड का निर्माण हुआ था। शेड निर्माण के एक माह के भीतर छत पर दिया गया चदरा उखाड़ कर फेंक दिया गया। भाजपा नेता अंगद सिंह ने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विजय कुमार सिंह पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। वहीं वीएसएस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने भी अंगद सिंह के आरोपों को सही बताते हुए इसे एक साहसिक कदम बताया है। पूर्व नगर अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने अंगद सिंह पर ठेकेदार को भयभीत करने और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। कहा है कि अंगद की ओर से कमीशन मांगने का टेप उनके पास है। उन्होंने इसे वायरल करने की चेतावनी भी दी है। विजय सिंह ने सेवा सिंह पर भी प्रहार करते हुए कहा है कि पूर्व राज्यसभा सांसद नथवाणी के द्वारा सांसद कोटे से जो एंबुलेंस दिया गया था, वह एंबुलेंस अभी कहां है यह पता नहीं चल रहा है। एंबुलेंस के अभाव में सिदरी के लोग कोरोना संक्रमण से मर रहे हैं। उस एंबुलेंस की सिदरी में जरुरत है, लेकिन एंबुलेंस लापता है।

chat bot
आपका साथी