Indian Railways: सिंंदरी-धनबाद-गोमो पैसेंजर 16 से चलेगी, यहां देखें टाइम टेबल

राजस्थान में आयोजित होनेवाली रेलवे की परीक्षा को लेकर देशभर की 28 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। धनबाद होकर चलने वाली 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में 15 सितंबर और 02987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में 16 सितंबर को एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:26 AM (IST)
Indian Railways: सिंंदरी-धनबाद-गोमो पैसेंजर 16 से चलेगी, यहां देखें टाइम टेबल
सिंदरी-धनबाद-गोमो सवारी गाड़ी चलने को तैयार ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। यात्रियों के लिए खुशखबरी। रेलवे ने कई वर्षों से बंद सिंदरी-धनबाद-गोमो पैसेंजर को फिर चलाने की अनुमति दे दी है। 16 सितंबर से ट्रेन पटरी पर लौट जाएगी। मंगलवार को रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। रेलवे ने फिलहाल इस ट्रेन को स्पेशल के तौर पर चलाने की घोषणा की है जो अलग-अलग नंबरों से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से गोमो से सिंदरी तक के हजारों यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। अभी धनबाद से सिंदरी के बीच सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चल रही है। अब इस रूट पर कई ट्रेनों के साथ गोमो पहुंचने का भी विकल्प मिल जाएगा।

सिंदरी-धनबाद-गोमो का समय 03601 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर धनबाद से दिन के 11:40 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी। 03327 सिंदरी टाउन-गोमो पैसेंजर दोपहर 1:40 बजे खुलेगी और धनबाद होकर शाम चार बजे गोमो पहुंचेगी। 03328 गोमो-सिंदरी टाउन पैसेंजर गोमो से शाम 4:35 बजे खुलेगी और धनबाद होकर शाम 6:55 पर सिंदरी टाउन पहुंचेगी। 03602 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर सिंदरी से रात 7:50 बजे खुलकर रात 9:10 पर धनबाद आएगी।

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

राजस्थान में आयोजित होनेवाली रेलवे की परीक्षा को लेकर देशभर की 28 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। धनबाद होकर चलने वाली 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में 15 सितंबर और 02987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में 16 सितंबर को एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी