श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान ने कतरास में पकड़ा जोर

संस कतरास अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:38 PM (IST)
श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान ने कतरास में पकड़ा जोर
श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान ने कतरास में पकड़ा जोर

संस, कतरास : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई। आरएसएस, बजरंग दल, विहिप और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर तक जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने में जुट गए हैं। कतरास, तेतुलमारी सहित आस पास के इलाके में जगह-जगह अभियान जोर पकड़ लिया है। अभियान का शुभारंभ गुप्तेश्वर अपार्टमेंट बेकारबांध निवासी अरविद कुमार शर्मा ने संघ के महानगर कार्यवाह एवं उक्त अभियान के सह प्रमुख पंकज सिंह को एक लाख एक हजार रुपये का चेक भेंट किया। संघ के झारखंड प्रांत कार्यवाह संजय कुमार, विभाग कार्यवाह उदय शर्मा, महानगर कार्यवाह एवं विभाग सह बौद्धिक प्रमुख डॉ. सुनील कुमार, आरोग्य भारती के जिला संयोजक जयप्रकाश नारायण सिंह एवं अभियान प्रमुख पप्पू यादव मौजूद थे।

---------------------

राम मंदिर निर्माण में जनसहभागिता के लिए मैथन में निकाली गई शोभायात्रा

मैथन : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जन-जन की सहभागिता की खातिर शनिवार को विश्व हिदू परिषद ने संजय चौक से लेकर मैथन एरिया छह तक शोभायात्रा निकाली।विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के लोग मैथन संजय चौक से मैथन मेनगेट, पोस्ट ऑफिस, मैथन एरिया चार, एरिया पांच होते हुए एरिया छह तक गए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए जन जन तक इसकी सूचना पहुंचाई। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस भी सक्रिय थी। शोभायात्रा में जयशंकर सिंह प्रकाश कुमार, त्रिलोचन सिंह, सुदेश सिंह, नितेश तिवारी, अजय कुमार, मुकेश कुमार, पी कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी