शरीर में लोहे की कील चुभो 40 फीट ऊपर खंभे पर घूमे भक्त

संस जागरण टीम कतरास श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ कतरास के पड़ोसी इलाके में चड़क पूजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:20 PM (IST)
शरीर में लोहे की कील चुभो 40 फीट ऊपर खंभे पर घूमे भक्त
शरीर में लोहे की कील चुभो 40 फीट ऊपर खंभे पर घूमे भक्त

संस, जागरण टीम, कतरास: श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ कतरास के पड़ोसी इलाके में चड़क पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने अपने शरीर के अंग में कील चुभोकर भगवान शिव व मां पार्वती की अराधना किया। बदन में चुभोकर चालीस फीट उपर खंभा के सहारे भक्त झूले।

निचितपुर: रेंगुनी पंचायत के धारजोरी गांव चड़क पूजा सादगी के साथ मनाई गई। कोरोना को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी के तहत पूजा अर्चना किया गया। धारजोरी स्थित बूढ़ा बाबा स्थान के समीप भोक्ताओं ने अपने-अपने शरीर के विभिन्न अंगों में लोहे का कील चुभोकर करीब 30 फीट ऊंचे पोल में लटक कर परिक्रमा कर शिव की आराधना की। दुलाल महतो, पूरण महतो, रॉकेट महतो, कालाचंद महतो, विकास कुमार महतो, मनोहर महतो, रमेश महतो, बैजनाथ मरांडी, राजनाथ किस्कू, हीरालाल महतो आदि मौजूद थे।

तेतुलमारी: गंडुवा बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा में सभी उपासकों ने भगवान शिव का उपवास रखकर झूमते गाते मंदिर पहुंचे। करीब 65 उपासक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए वर्षों से यह पूजा करते आ रहे हैं। उपासकों ने बताया कि पूर्वजों के समय से पूजा की परंपरा चली आ रही है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शरीर मे लोहे की कील चुभोकर आराधना करते हैं। इंस्पेक्टर भिखारी राम, संतोष महतो, बीरेंद्र सिंह, महादेव महतो, रिकू महतो, नरेश प्रसाद महतो, गंगाधर महतो, शिवलाल महतो, गणेश रवानी, गोविद ठाकुर आदि मौजूद थे।

गोमो बाजार: रामकुंडा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पूरे धूमधाम के साथ चड़क पूजा मनाया गया। इस दौरान कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की। महिला श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पार्वती से आराधना कर कोरोना से मुक्ति दिलाने की मन्नत मांगी। गांव के दर्जनों भक्तों ने अपने अपने जीभ में लोहे की त्रिशूल तथा पीठ पर कील लगाकर चालीस फिट उंचा खंभा से झूलकर फूल बरसाया। प्रधान परशुराम महतो, रामु महतो, नेपाल महतो, अमृत रजक, प्रेमचंद महतो, वकील महतो समेत कई लोग थे।

राजगंज: धावाचिता के खेरबाड़ी में चड़क पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने अपनी पीठ एवं शरीर के अन्य अंग पर कील चुभोकर भगवान शिव की अराधना की। भगवान शिव व माता पार्वती के प्रतीक स्वरुप पाठ (मूर्ति)को गांव में घुमाया गया। सुभाष चंद्र महतो, हुबलाल महतो, संजय महतो, ललित महतो, दिलीप महतो, मंटू महतो, उतम महतो, सुरेश महतो, लखींदर महतो, धनंजय महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी