सुदामडीह में रुद्र महायज्ञ के अवसर पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

संस चासनाला हर हर महादेव। जय श्रीराम। धर्म की जय हो। अधर्म का नाश हो। प्राणियों में सछ्वाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:22 PM (IST)
सुदामडीह में रुद्र महायज्ञ के अवसर पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
सुदामडीह में रुद्र महायज्ञ के अवसर पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

संस, चासनाला : हर हर महादेव। जय श्रीराम। धर्म की जय हो। अधर्म का नाश हो। प्राणियों में सछ्वावना हो। विश्व का कल्याण हो आदि जयघोष से सुदामडीह क्षेत्र गुरुवार को गूंज उठा। मौका था सुदामडीह दोनों लाइन बीच कालोनी स्थित गिरिजेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ का। गाजे -बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 501 महिलाएं व कन्याएं सिर पर कलश लिए ॐ नम: शिवाय लिखी पट्टी बांध जयघोष लगाते चल रही थीं। युवा हाथों में भगवाध्वज लिए बम बम बोल रहा है काशी, दुनिया चले न श्रीराम के बिना, जय भोलेनाथ आदि भजनों पर झूमते चल रहे थे। कलश यात्रा चासनाला दामोदर नदी स्थित सूर्यधाम प्रांगण पहुंचा। यहां वाराणसी काशी विश्वनाथ से पधारे यज्ञाधीश आशीष त्यागी के सानिध्य में वाराणसी से आए यज्ञाचार्य पंडित ओंकारनाथ शास्त्री व उनके सहयोगी पंडितों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरणी अनुष्ठान पूरा कराया। इसके बाद कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंची। कलश को मंडप में स्थापित किया गया। शुक्रवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, हवन, पूजन आदि अनुष्ठान होंगे। शाम को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। वृंदावन से पधारे प्रवचनकर्ता पंडित अरविद गंगाचार्य भागवत कथा करेंगे। 11 मार्च को सामूहिक हवन पूर्णाहुति व कथा का समापन होगा।12 मार्च को महाप्रसाद भंडारा होगा। मौके पर यज्ञ समिति के अनेक लोग थे।

chat bot
आपका साथी